Tuesday, May 7, 2024
Homeदेश-समाजबरेली में मौलाना के घर, फिर मदरसे में रुकने की व्यवस्था: कमलेश हत्याकांड में...

बरेली में मौलाना के घर, फिर मदरसे में रुकने की व्यवस्था: कमलेश हत्याकांड में बीवी-अब्बू सब ने दिया साथ!

अशफाक, उसकी बीवी और उसके अब्बू में हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ। जिसे सुनकर पता लगाया जा सकता है कि अशफाक के गुनाहों का पता होने पर भी उसका परिवार उसका साथ देने को तैयार था।

कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपित अशफाक और मोइनुद्दीन के पकड़ में आने के बाद हत्या की साजिश से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कल तक जहाँ पूछताछ में ये मालूम चला था कि दोनों को अपने किए जुर्म का कोई पछतावा नहीं है। वहीं आज पता चला है कि दोनों हत्यारे हत्या करने के बाद पुलिस को आत्मसमर्पण करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसके निर्देश नहीं दिए गए, इसलिए वो दोनों दोबारा गुजरात के लिए रवाना हो गए।

हत्याकांड की जाँच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया,” इनके प्लान के अनुसार, नागपुर से गिरफ्तार हुआ सैयद आसिम अली इनको आत्मसमर्पण के लिए निर्देश देने वाला था, लेकिन अली की गिरफ्तारी के बाद इन्हें कोई निर्देश नहीं मिला, इसलिए इन्होंने दोबारा गुजरात जाने का फैसला किया।”

गौरतलब है कि अशफाक और मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान के बॉर्डर के पास मंगलवार की रात हुई थी। जिसके बाद इन्हें गुजरात एटीएस ने मामले की जाँच में जुटी यूपी पुलिस को सौंप दिया था।

गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बुधवार (अक्टूबर 23, 2019) को बताया कि तिवारी को गोली मारने के दौरान अशफाक का निशाना चूक गया था, जिस कारण गोली मोइनुद्दीन के हाथ में जा लगी थी। लेकिन मोइनुद्दीन ने अपने हाथ में रुमाल बाँधी और बाद में तिवारी का गला काट दिया। इस दौरान अशफाक के हाथ में भी चाकू लगा। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों वहाँ से फरार हो गए। इसके बाद अशफाक जो कि एक निजी कंपनी में मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव है, उसने मेडिकल स्टोर से मरहम पट्टी खरीदी और लखनऊ के होटल पहुँचकर अपना और मोइनुद्दीन का इलाज किया।

दैनिक जागरण के बरेली संस्करण में प्रकाशित खबर

यहाँ बता दें कि दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब गुजरात एटीएस उन लोगों की तलाश में है, जिन्होंने उसे बंदूक मुहैया करवाई। गुजरात एटीएस के डिप्यूटी एसपी केके पटेल के अनुसार, “हमें उस शख्स का नाम पता चल चुका है, जिसने अशफाक को पिस्टल दी। हमारी टीम उसे पकड़ने उसे उसके घर भी गई, लेकिन वो वहाँ से गायब हो चुका था। हम उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।”

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार जाँच में जुटे अधिकारियों ने बताया कि हत्या करने के बाद दोनों आरोपित खुद को बचाने के लिए तीन राज्यों में भटके- यूपी, दिल्ली और राजस्थान। उन्होंने बरेली के रेलवे स्टेशन पर भी एक रात गुजारी और नेपाल तक भी गए। लेकिन खुद को बचा नहीं पाए। जाँच अधिकारी के अनुसार गुजरात के शामलाजी के नजदीक से गिरफ्तार होने से पहले ये दोनों ट्रेन, बस, टैक्सी और ट्रक की मदद से 2000 किमी का सफर तय कर चुके थे।

दैनिक जागरण के बरेली संस्करण में प्रकाशित डिटेल्ड खबर

उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी के अनुसार, “हत्या करने के बाद ये दोनों बरेली गए, वहाँ इन्होंने रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी। फिर ये लखीमपुर खेरी आए और वहाँ से नेपाल गए। नेपाल से लौटे तो दोनों दोबारा लखीमपुर खेरी गए और वहाँ से शाहजहाँपुर की ओर रवाना हुए। कुछ समय बाद ये दिल्ली आए और यहाँ से अजमेर चले गए। अजमेर से ही ये दोनों शामलाजी गए, जहाँ गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास से इन्हें गिरफ्तार किया गया।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि अशफाक और मोइनुद्दीन पैसे की कमी होने के कारण पकड़ में आ पाए। जाँच अधिकारियों ने बताया है कि जब ये दोनों अपने घर से निकले, उस समय इनके पास 20 हजार रुपए थे। लेकिन 4 दिन इधर-उधर भटकने के बाद इनके पास से सारे पैसे खत्म हो गए और इन्होंने अपनी परिवार को मदद के लिए फोन किया।

इधर, गुजरात एटीएस ने अशफाक की पत्नी का नंबर सर्विलांस पर लेने की अनुमति ली हुई थी, वे लगातार उसकी पत्नी के फोन पर आने वाली हर कॉल और डिटेल पर नजर बनाए हुए थे। ऐसे में जैसे ही उसने अलग नंबर से अपनी पत्नी को फोन किया, एटीएस को इसकी जानकारी मिल गई। उन्होंने दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और इनकी गिरफ्तारी मुमकिन हुई। इस बीच अशफाक, उसकी पत्नी और उसके पिता में हुई बातचीत की एक ऑडियो भी वायरल हुई। जिसे सुनकर पता लगाया जा सकता है कि अशफाक के गुनाहों का पता होने पर भी उसका परिवार उसका साथ देने को तैयार था।

अशफाक, उसकी बीवी और उसके अब्बू के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल (ऑपइंडिया इसकी सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं कर पाया है)

यहाँ उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपित तिवारी की हत्या करके लखनऊ के होटल से बरेली के लिए रवाना हुए थे। वहाँ उन्होंने प्रेमनगर निवासी मौलाना कैफी अली से संपर्क किया था और तीन घंटे तक वह उसी मौलाना के घर में रुके थे। बाद में कैफी ने ही दोनों हत्यारों के रुकने की व्यवस्था बरेली के किला क्षेत्र स्थित मदरसे में करवाई थी। हालाँकि इस मामले में अभी कैफी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों की मानें तो वे मौलाना कैफी को आरोपितों के सामने लाएँगे, तभी सारी स्थिति साफ होगी। इस हत्या के मामले में अभी तक 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें राशिद पठान, फैजान शेख, मौलाना मोहसिन शेख सूरत से धरे गए हैं, और बाकी दोनो हत्यारे गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बिना एक शब्द बोले गालियाँ सहता हूँ, फिर भी कहते हैं तानाशाह’: ‘टाइम्स नाउ’ से इंटरव्यू में माँ को याद कर भावुक हुए PM...

"कॉन्ग्रेस वाले सभी सरकारी निर्णयों में वो झूठ फैलाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये तो होता ही चला जा रहा है और वो रोक नहीं सकते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा करते हैं, ताकि लोगों को भड़का सकें।"

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -