Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजसलमान, अल्ताफ, रकीब और इरफान ने वनवासी ड्राइवर के गले में पहनाई जूते-चप्पल की...

सलमान, अल्ताफ, रकीब और इरफान ने वनवासी ड्राइवर के गले में पहनाई जूते-चप्पल की माला, वीडियो बनाकर किया वायरल: ‘दलित टाइम्स’ ने नाम छिपाया

मध्य प्रदेश के सिवनी में सलमान, अल्ताफ, रकीब और इरफान ने जनजाति समाज के एक ड्राइवर के साथ बर्बरता की है। उन्होंने ट्रकों की हड़ताल के समय एक जनजाति समाज के ड्राइवर को रोक लिया। उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाई, वीडियो बनाया और फिर उस वीडियो को वायरल भी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के सिवनी में सलमान, अल्ताफ, रकीब और इरफान ने जनजाति समाज के एक ड्राइवर के साथ बर्बरता की है। उन्होंने ट्रकों की हड़ताल के समय एक जनजाति समाज के ड्राइवर को रोक लिया। उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाई, वीडियो बनाया और फिर उस वीडियो को वायरल भी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस वीडियो में आरोपित हँसते-खिलखिलाते और जनजाति समाज के व्यक्ति का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। इस दौरान उसके साथ जातिसूचक गाली-गलौच भी करने की बात आ रही है। बाद में वहाँ से निकलकर ड्राइवर सीधे थाने पहुँचा और FIR दर्ज कराई। मामला सिवनी जिले के बम्होड़ी थाना क्षेत्र के अरी बस स्टैंड का है।

इस शर्मनाक हरकत को अंजाम वाले लोग बेशर्मों की तरह वीडियो में हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें सलमान की उम्र 24 साल, अल्ताफ की उम्र 40 साल, रकीब की उम्र 55 साल और इरफान की उम्र 28 साल है। ये सभी अरी गाँव के निवासी हैं। इनमें से कुछ के ऊपर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सिवनी पुलिस के संज्ञान में यह मामला आते ही अरी पुलिस और थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा और एसडीएम के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अप. क्र. 09/2024, धारा 341, 294, 323, 355, 506, और एससी, एसटी एक्ट जैसी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इसका वीडियो दलित टाइम्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा किया है। हालाँकि, इस एकपक्षीय मीडिया साइट ने आरोपितों का नाम छिपाने की खूब कोशिश की। वीडियो शेयर करते हुए दलित टाइम्स ने लिखा, “मध्यप्रदेश: शिवनी में जातिवादियों ने दलित ट्रक ड्राइवर को पहनाई जूतों की माला, जातिसूचक गालियाँ भी दीं..।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -