उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल करके दी गई है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। धमकी शनिवार (2 मार्च 2024) को दी गई थी।
यह मामला लखनऊ पुलिस के थाना महानगर का है। शनिवार को यहाँ तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने बताया कि 2 मार्च की रात लगभग 10:08 पर उन्हें एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा- “आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा।” जब कांस्टेबल ने पहले कर फोन करने वाले का नाम और पता आदि पूछा तो उधर से कॉल काट दी गई। उधम सिंह ने इस धमकी भरे कॉल की सूचन अपने उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना का संज्ञान लेते हुए फ़ौरन ही घटना की FIR लखनऊ के थाना महानगर में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने यह केस IPC की धारा 506 के तहत दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर सूर्यबली यादव को मामले की जाँच सौंपी गई है। जिस नंबर से धमकी आई थी वह ट्रू कॉलर पर किसी मार्केटिंग कम्पनी के नाम से दिखा रहा है। ऑपइंडिया ने उस नंबर पर कॉल किया तो उधर से किसी ने कॉल उठाई नहीं। फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ को धमकी दिए जाने का ये पहला मामला नहीं है। इस से पहले अगस्त 2022 में लखनऊ के डायल 112 मुख्यालय पर भी एक व्हाट्सएप के जरिए UP के मुख्यमंत्री को 3 दिनों के अंदर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। तब पुलिस ने केस दर्ज करके जाँच की थी तो आरोपित के तौर पर शाहिद खान की पहचान हुई थी। इसके अलावा 11 दिसंबर 2020 को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब पुलिस ने आगरा से एक नाबालिग को पकड़ा था।