Thursday, May 9, 2024
Homeदेश-समाजदिवाकर के प्यार में अब्बा संग ईरान से मुरादाबाद आई फिजा, हो गई सगाई-जल्द...

दिवाकर के प्यार में अब्बा संग ईरान से मुरादाबाद आई फिजा, हो गई सगाई-जल्द बजेगी शहनाई: रामलला का दर्शन करने जाएँगी अयोध्या

फिजा के भारत आने से पहले दिवाकर भी ईरान जा चुके हैं। फिजा इस समय अपने अब्बा के साथ मुरादाबाद में दिवाकर के घर ही ठहर हुई हैं। दोनों की सगाई शुक्रवार (15 अप्रैल 2024) को हुई। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वे ट्रेवेल ब्लॉग चलाते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का यूट्यूबर दिवाकर चर्चा में है। वजह है उसकी होने वाली पत्नी फिजा। दरअसल, फिजा ईरान की रहने वाली है। वह अपने अब्बा के साथ इस समय भारत आई हुई है। दिवाकर के साथ उसने सगाई कर ली है। दोनों रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या भी जाने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फिजा अपने अब्बा के साथ 20 दिनों के लिए भारत आई हुई है। उसके अब्बा मसूद अख्तर के अनुसार उन्होंने गैर मुल्क में बेटी की विवाह से जुड़ी औपचारिकताएँ ईरान में पूरी कर ली है। भारत में भी इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रक्रियाएँ पूरी होने के बाद दिवाकर और फैजा की शादी हो जाएगी।

ईरान के हमादान शहर के रहने वाले मसूद अख्तर अखरोट के किसान हैं। उनकी बेटी और दिवाकर के बीच बातचीत इंस्टाग्राम के जरिए करीब दो साल पहले शुरू हुई थी। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने फिर उनमें प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।

फिजा के भारत आने से पहले दिवाकर भी ईरान जा चुके हैं। फिजा इस समय अपने अब्बा के साथ मुरादाबाद में दिवाकर के घर ही ठहर हुई हैं। दोनों की सगाई शुक्रवार (15 अप्रैल 2024) को हुई। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वे ट्रेवेल ब्लॉग चलाते हैं। वहीं फिजा पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा हैं।

फिजा और दिवाकर के रिश्ते को लेकर दोनों के घर वाले भी राजी हैं। जुलाई 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फिजा से मिलने ईरान के हमादान शहर गए थे। इसके बाद फरवरी 2024 में फिजा अपने अब्बा मसूद अख्तर के साथ मुरादाबाद आई। फिजा को उम्मीद है कि इसी यात्रा के दौरान उनका विवाह दिवाकर से हो जाएगा।

दिवाकर और फिजा ने बताया कि उनके बीच में अलग-अलग धर्म व मत होना किसी भी प्रकार से समस्या की वजह नहीं है। दोनों ने एक दूसरे को अपने धर्म और मजहब के हिसाब से जीने की छूट दे रखी है। जल्द ही यह जोड़ा अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि का दर्शन और आगरा के ताजमहल का दीदार करने की तैयारी कर रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदुओं को ’15 मिनट’ की धमकी देने वाले ’15 सेकेंड’ की दहाड़ से बौखलाए, माधवी लता के लिए हैदराबाद आईं नवनीत राणा, कहा- पता...

भाजपा सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने बयान के खिलाफ जो बयान दिया उसे सुन AIMIM आहत है और कार्रवाई चाहती है।

लड़की से बात करने पर वामपंथी गुंडों ने सिद्धार्थन को नंगा घुमाया, बेल्ट-तार से पीटा, मरने को किया मजबूर: केरल के छात्र की आत्महत्या...

CBI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सिद्धार्थन को उसके साथी छात्रों ने कई दिनों तक प्रताड़ित किया, नंगा घुमाया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -