कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और आईटी सेल के मुखिया रहे रोहन गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि कॉन्ग्रेस में उन्हें सनातन के अपमान पर चुप रहने को कहा जाता था।
रोहन गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा, “एक जगह कितना विरोधाभास हो सकता है, हमारे एक कम्युनिकेशन इंचार्ज जिनके नाम में राम है, वह हमें सनातन के अपमान पर चुप रहने को कहते थे। देश के नाम का एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें देश विरोधी ताकतों को जोड़ा गया। कॉन्ग्रेस ने केजरीवाल को खालिस्तान के साथ जुड़े होने का आक्षेप किया था। अब ऐसी क्या मज़बूरी है कि उनके भ्रष्टाचार के लिए लड़ रहे हैं।”
#WATCH | Delhi | After joining BJP, Rohan Gupta says," "How many contradictions can be there? There is a communication in charge who has 'Ram' in his name, he told us to keep quiet when Sanatan (Dharma) was being insulted…An alliance using the country's name was made but 'desh… pic.twitter.com/J9rHrVgc3B
— ANI (@ANI) April 11, 2024
रोहन गुप्ता ने कॉन्ग्रेस को दोहरे चरित्र वाली पार्टी बताते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा,”जिस EVM के कारण आप दो चुनाव जीते, आप उस पर सवाल उठा रहे हैं। कॉन्ग्रेस हर जगह विरोधाभासी नीति अपना रही है। यह लेफ्ट पार्टियों के साथ है जो देश विरोधी हैं। CAA का भी विरोध कर रही है जो कि कॉन्ग्रेस ने खुद ही माँगा था।” उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस को अब अहंकारी लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कॉन्ग्रेस में अपमानित होते थे।
रोहन गुप्ता ने कहा कि 60 सालों तक लोगों ने कॉन्ग्रेस को इसीलिए सत्ता दी क्योंकि यह राष्ट्रवाद, औद्योगीकरण और सनातन धर्म का सम्मान करने वाली पार्टी थी। पिछले 2 सालों से पार्टी अहंकारी लोगों के हाथों में है। उन्होंने कहा कि पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता आज की नीतियों से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने इसीलिए 15 वर्ष कॉन्ग्रेस में रहने के बाद अब साफ़ छवि के साथ भाजपा में आने का निर्णय लिया है।
Amidst the personal crisis , I spent last 3 days with my father while he is battling serious health conditions which has really helped me understand his perspective. He narrated the incidences of betrayal and sabotage for last 40 years and how the leaders got away in spite of… pic.twitter.com/b4qi5bE7SG
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) March 22, 2024
गौरतलब है कि रोहन गुप्ता ने कॉन्ग्रेस की सदस्यता से 22 मार्च, 2024 को ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया था कि उनका कॉन्ग्रेस के कम्यूनिकेशन विभाग से जुड़े एक बड़े पदाधिकारी ने अपमान किया और उनका चरित्रहनन किया। उन्होंने अपने खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात भी कही थी।
उन्होंने बताया था कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में हैं इसीलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं। इसे पहले उन्होंने गुजरात की अहमदाबाद उत्तर सीट से कॉन्ग्रेस का टिकट वापस करते हुए चुनाव लड़ने से भी मना कर दिया था। रोहन गुप्ता से पहले कॉन्ग्रेस के एक और प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी पार्टी छोड़ कर भाजपा में आ चुके हैं।