Wednesday, September 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में संकट, हत्या...

पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में संकट, हत्या का केस दर्ज: शेख हसीना की पार्टी से सांसद थे ऑलराउंडर, अब ‘घर वापसी’ पर सवाल

ये आरोप उस समय सामने आए हैं जब शाकिब अल-हसन पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तानी टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं, क्योंकि उन पर एक कपड़ा फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या में शामिल होने का आरोप है। ये आरोप उस समय सामने आए हैं जब शाकिब पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तानी टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस मामले में पीड़ित के पिता ने ढाका पुलिस स्टेशन में डेढ़ सौ से अधिक नामजद और 500-600 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला बांग्लादेशी संसद के सदस्य के तौर पर शाकिब की पिछली भूमिका से जुड़ा है। जिसमें उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान युवक की मौत के मामले में पीड़ित के पिता ने शाकिब और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 156 लोगों को आरोपित बनाया है।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में रूबेल नाम के युवक के पिता ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अगस्त को रूबेल विरोध प्रदर्शन का हिस्सा था, जहाँ भीड़ पर गोलियाँ चलाई गई। इस गोलीबारी में रूबेल को सीने-और पेट में गोली लगी, जिसकी 7 अगस्त को मौत हो गई।

इस एफआईआर में 156 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट है, जिसमें शाकिब का नाम आरोपित नंबर 28वें के तौर पर है। अन्य आरोपितों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य शामिल हैं। करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपित हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बावजूद शाकिब को अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेने की अनुमति दी है। और वो पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मामले में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का भी बयान सामने आया है। शांतो ने कहा कि शाकिब का ध्यान क्रिकेट पर है। उन्होंने कहा, “शाकिब ने यह खेल काफी समय तक खेला है, इसलिए उन्हें अपनी भूमिका और खुद को तैयार करने का तरीका पता है। मैं उनके राजनीतिक करियर के बारे में नहीं सोच रहा हूँ।”

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अब तक सबसे बेहतरीन क्रिकेटर माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 67 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 217 के उच्च स्कोर के साथ 4505 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं, तो बॉलिंग में 237 विकेट लिए हैं। वो बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। शाकिब ने वनडे क्रिकेट में 247 मैच खेले हैं और 9 शतक, 56 अर्धशतक के साथ 7570 रन बनाए हैं, साथ ही 317 विकेट लिए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने 129 मैच खेलते हुए 13 अर्धशकतों के साथ 2551 रन बनाए हैं, तो 149 विकेट भी लिए हैं। वो तीनों ही फॉर्मेट में बांग्लादेश ही नहीं, दुनिया के सबसे शानदार आल राउंडर्स में गिने जाते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -