Saturday, March 29, 2025
Homeविविध विषयअन्यमुंबई से हिरोइन को उठाकर विजयवाड़ा ले गई आंध्र पुलिस, माँ-बाप को भी किया...

मुंबई से हिरोइन को उठाकर विजयवाड़ा ले गई आंध्र पुलिस, माँ-बाप को भी किया जलील, अब 3 IPS हुए सस्पेंड: कौन हैं कादंबरी जेठवानी, जानिए क्या है पूरा मामला?

मॉडल की शिकायत पर जिन लोगों को निलंबित किया गया उनमें पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु (डीजी रैंक), पूर्व विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त क्रांति राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) और पूर्व पुलिस उपायुक्त विशाल गुन्नी (अधीक्षक रैंक) शामिल हैं।

मुंबई की मॉडल और अभिनेत्री डॉक्टर कादंबरी जेठवानी को फर्जी केस में परेशान करने के आरोप में आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। राज्य सरकार ने यह कार्रवाई अभिनेत्री द्वारा मिली शिकायत के बाद की।

मॉडल की शिकायत पर जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया उनमें पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु (डीजी रैंक), पूर्व विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त क्रांति राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) और पूर्व पुलिस उपायुक्त विशाल गुन्नी (अधीक्षक रैंक) शामिल हैं।

अब कादंबरी को ये तीनों अधिकारी क्यों परेशान कर रहे थे इसे जानते हैं। दरअसल ये मामला इसी साल की शुरुआत से चर्चा में था, लेकिन इसे तूल कादंबरी की शिकायत के बाद मिला।

क्या था मामला

आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार बनने के बाद कादंबरी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने मुंबई में एक निगम के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया था उस समय उन्हें धमकी देते हुए कहा गया था कि वो केस वापस लें वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा।

बाद में वाईएसआर कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता और फिल्म निर्माता विद्यासागर ने फरवरी में उनके खिलाफ जालसाजी और जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया । कादंबरी जेठवानी ने आरोप लगाया था कि शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने विद्यासागर के साथ मिलकर उन्हें और उनके माता-पिता को परेशान किया, उन्हें गिरफ्तार किया और बिना किसी पूर्व सूचना के मुंबई से विजयवाड़ा ले गए। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें इतना समय भी नहीं मिला कि वो अपने लिए बेल ले पाएँ।

अभिनेत्री के अनुसार, केवल उन्हें ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता को भी इस केस में फँसाया गया। उन्हें जलील किया गया और 40 दिन से ज्यादा समय तक न्यायिक हिरासत में रखा गया। रिहा होने के बाद जेठवानी ने इस संबंध में अपनी शिकायत दायर कराई और अब आंध्र प्रदेश की सरकार ने इस मामले में अपनी कार्रवाई की।

क्यों हुई तीनों आईपीएस कार्रवाई

कादंबरी जेठवानी की शिकायत पर राज्य सरकार ने जाँच की और पाया कि कादंबरी जेठवानी के खिलाफ एफआईआर 2 फरवरी को दर्ज की गई थी जबकि उन्हें गिरफ्तार करने के आदे 31 जनवरी को दे दिए गए थे। राज्य सरकार ने तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने का फैसला जारी करते हुए कहा कि मामले में अधिकारियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया साक्ष्य मौजूद हैं और उनके गंभीर कदाचार और कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की आवश्यकता है।

कौन हैं कादंबरी जेठवानी

बता दें कि कादंबरी जेठवानी एक 28 साल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था। उनके पिता नरेंद्र कुमार नेवी ऑफिसर थे वहीं माँ इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं और रिजर्व बैंक में बतौर मैनेजर अपनी सेवा दे चुकी हैं।

कादंबरी की शिक्षा अहमदाबाद के नामी स्कूल जैसे प्रकाश हाईहर स्कूल, माउंट कैरामल हाई स्कूल और उद्गम स्कूल। पढ़ाई में अच्छा होने के कारण उन्होंने अहमदाबाद के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की। बाद में माँ के ट्रांसफर की वजह से उन्हें मुंबई आना पड़ा। यहाँ उनकी मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। उसने उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका दिया। इसके बाद कादंबरी ने कन्नड़ की ओइजा, आटा (तेलुगु), आई लव मी (मलयालम) में रोल किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बस कहने को है ‘कानून की नजर में सब बराबर’, जान लीजिए जस्टिस यशवंत वर्मा की जगह आपके घर में लगी आग में जले...

जस्टिस वर्मा के घर अवैध नकदी मिलने के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जाँच चल रही है। अगर जस्टिस वर्मा की जगह कोई सामान्य आदमी होता तो तब क्या होता?

सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी, भड़क उठे इस्लामी कट्टरपंथी: बताया- मुर्तद, कहा- मुस्लिमों गैरत हो तो इस ज#@ का सिनेमा...

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, "ईद पर थिएटर में मिलते हैं!" तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।
- विज्ञापन -