बहराइच हिंसा के दौरान हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या मामले में नया अपडेट है। पुलिस ने इस दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान ननकऊ और मारूफ के तौर पर हुई।
ये मालूम हो कि रामगोपाल हत्या मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से सरफराज और तालिब पहले गिरफ्तार किए गए थे जबकि ये मारूफ और ननकऊ दोनों अब हुए हैं और दो आरोपित अब भी पकड़ से फरार चल रहे हैं।
#SPBahraich के कुशल निर्देशन में,
— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) October 27, 2024
थाना हरदी पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में धारा 191(2), 191(3), 190, 103(2), BNS से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।#Uppolice#bahraichpolice pic.twitter.com/anXLe9krxL
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं हिंसा मामले में जहाँ पहले 113 लोग गिरफ्तार करके जेल भेजे गए थे, रविवार को भी सीसीटीवी फुटेज की जाँच के बाद तिवारी पुरवा के बहोरिकापुर निवासी सुशील कुमार द्विवेदी और सिपहिया प्यूली के रहने वाले मन्नू को अरेस्ट किया गया है जिसके बाद हिंसा में गिरफ्तार लोगों की संख्या 115 पहुँच गई है।
#SPBahraich के कुशल निर्देशन में,
— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) October 27, 2024
थाना हरदी पुलिस द्वारा धारा 191(2)/191(3)/190/326 जी/324(4)/324 (5)/121/132/309(4) BNS एवं धारा 7 दंड विधि (संशोधन) अधिनियम-1932 में कस्बा महराजगंज में आगजनी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार#Uppolice#bahraichpolice pic.twitter.com/syO4eGJ6X6
बता दें कि 13 अक्तूबर को दुर्गा विसर्जन के जुलूस के दौरान बहराइच के महाराजगंज में पथराव के बाद हिंसा भड़की थी। बाद में खबर आई कि एक रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है।
#BigBreaking : बहराइच हिंसा पर बड़ी खबर, मुख्य आरोपी सरफराज का एनकाउंटर, रामगोपाल को गोली मारने का है इसपर आरोप, नेपाल भागने की फिराक में था, दूसरे आरोपी तालिब के पैर में लगी गोली #BahraichEncounter #Sarfaraz #UPPolice | #ZeeNews @ramm_sharma @malhotra_malika pic.twitter.com/NVZ8J1LQ3t
— Zee News (@ZeeNews) October 17, 2024
शुरुआत में प्रशासन ने सुरक्षा लिहाज से इंटरनेट को बंद रखा लेकिन बाद में जैसे ही इंटरनेट खुला। ऐसी वीडियोज सामने आई जिसमें रामगोपाल को गोली मारते लोग दिखे। बाद में पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा।
ऑपइंडिया इस पूरी हिंसा और हत्या के मामले में ग्राउंड रिपोर्ट की है ताकि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ और प्रोपगेंडे की पोल खुल सके। आप इन रिपोर्टों को इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।