आजकल साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, और अपराधी नित नए तरीके खोज रहे हैं लोगों को फंसाने के लिए। हाल ही में केरल के त्रिशूर शहर में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें एक ठग ने पुलिस की वर्दी पहनकर साइबर सेल को ही कॉल कर डाली। ठग ने पूरी तैयारी के साथ कॉल किया, मानो वह खुद पुलिस अधिकारी हो। लेकिन किसे पता था कि वह ठग इस बार असल पुलिस वालों के साथ फंसने वाला है!
साइबर सेल के अधिकारियों ने ठग की इस गलती का फायदा उठाया। शुरुआत में साइबर सेल के पुलिस अधिकारी ने वीडियो कॉल पर कैमरा खराब होने का बहाना बनाते हुए पुलिस अधिकारियों ने ठग से उसकी सारी जानकारी ले ली। ठग की सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस अधिकारी ने कैमरा ऑन किया। जालसाज तब हैरान रह गया जब उसे एहसास हुआ कि वह असली पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा है।
पुलिस अधिकारी ने उसे बताया कि उसकी लोकेशन और व अन्य सारी जानकारी उनके पास है। इसके बाद जैसे ही ठग को एहसास हुआ कि वह असली पुलिस से बात कर रहा है, वह बुरी तरह घबराया और कॉल काट दी।
In a bizarre turn of events, a scammer attempting to impersonate a police officer accidentally video-called the Thrissur Cyber Cell.
— IndiaToday (@IndiaToday) November 14, 2024
The scammer, dressed in full uniform with a convincing police station setup, was caught off-guard when he realized he was speaking with actual… pic.twitter.com/ptBvbth2Lt
यह घटना एक बड़ा संदेश देती है कि ठग चाहे जितना भी चालाक हो, पुलिस अब पूरी तरह से सतर्क है। ठगों को अपनी काबिलियत पर इतना घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि अब साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। इस घटना ने यह भी साबित किया कि अगर आप साइबर ठगी करने का सोच रहे हैं, तो बेहतर है कि आप अपनी मंशा बदल लें, क्योंकि पुलिस आपकी हर हरकत पर नज़र रख रही है। आखिरकार, ये ठग भी समझ गए होंगे कि उनके ‘अच्छे दिन’ अब खत्म हो चुके हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने भी साइबर ठगी पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने डिजिटल अरेस्टिंग जैसे मुद्दे पर बात करके लोगों को जागरुक भी किया था।