पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इससे बचने के लिए लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इस बीच केन्या में राहत सामग्री के साथ लोगों को शराब की छोटी बोतलें भी वितरित की जा रही है।
केन्याई गवर्नर माइक सोनको के मुताबिक शराब कोरोना वायरस को मार रही है और इसे लोगों को सैनेटाइज करने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर गवर्नर के बयान पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। हालाँकि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कह चुका है कि शराब कोरोना महामारी से नहीं बचाता है।
This is wild🤦🏾♂️.
— King of Leon. (@MightiJamie) April 16, 2020
The governor of Nairobi, Kenya @MikeSonko announced that are giving “small bottles of Hennessy” in food packs being distributed to the city’s poor families amid the coronavirus pandemic.
Because Alcohol kills Covid19. Don’t believe me just watch 👇🏾 pic.twitter.com/8IzFWnjdTa
नैरोबी के गवर्नर माइक सोनको जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं। इसमें चौकाने वाली बात यह है कि इन पैकेट के अंदर लोगों को शराब की छोटी-छोटी बोतलें भी दी जा रही हैं। पिछले सप्ताह मीडिया के संबोधन में इस बात की पुष्टि करते हुए गवर्नर सोनको ने कहा था कि लोगों के बीच बाँटे जा रहे राहत पैकेज के अंदर कोगनेक और हैनेसी की छोटी बोतलें दी जा रही हैं।
वहीं ट्विटर पर मौजूद वीडियो में सोनको यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि हम हैनेसी की छोटी बोतलें अपने लोगों को खाद्य सामग्री के साथ दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ दूसरे स्वास्थ्य संगठनों द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक यह माना गया है कि शराब कोरोना वायरस के साथ ही कुछ अन्य वायरसों को भी मारने में सहायक है।
Was wondering why food parcels supplied with some Hennessey bottles pic.twitter.com/ktHZ3er1EG
— Letlotlo la Balete®️ (@Excommunicador) April 16, 2020
इस खबर के सामने आने के बाद WHO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि शराब कोरोना वायरस से नहीं बचाती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शराब का सेवन संचार और गैर-संचारी रोगों और मानसिक स्वास्थ्य विकारों की श्रेणी से जुड़ा हुआ है, जो किसी व्यक्ति को COVID-19 के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है।
आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस अब तक विश्व के 200 से अधिक देशों में अपने पैर पसार चुका है। इतना ही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या 1,54,401 जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2,259,352 हो गई है।