जम्मू-कश्मीर के बडगाम के अरिजल खानसाहिब में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) जहूर वानी (Zahoor Wani) समेत 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भी आतंकियों की मदद किया करते थे। इनकी पहचान युनूस मीर, असलम शेख, परवेज़ शेख और रहमान लोन बताई जा रही है। इससे पहले बडगाम पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी सहयोगी ज़हूर वानी को गिरफ्तार किया था।
During further investigation, 4 other terror associates, all residents of Khansaib, were also arrested. They were involved in providing logistic support & shelter to Lashkar-e-Taiba terrorists. This group was active in the area for the last few months: J&K Police https://t.co/vtE5LHAlvP
— ANI (@ANI) May 16, 2020
पुलिस ने शुक्रवार (मई 15, 2020) शाम अरिज़ल खानसाहिब इलाके में एक गुफानुमा आतंकी ठिकाने पर छापेमारी की। जहाँ से इस आतंकी की गिरफ्तारी की गई। इस आतंकी ठिकाने से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किए थे। यह आतंकी ठिकाना जहूर के घर से महज 200-300 मीटर की दूरी पर था, वो भी उसकी अपनी जमीन पर।
ज़हूर से पूछताछ के बाद ही अन्य 4 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में ज़हूर वानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जहूर बडगाम में लश्कर के आतंकियों के लिए हथियार सप्लाई, कम्यूनिकेशन और ट्रांसपोर्टेशन का काम देखता था।
#Breaking “One hideout busted in Arizal Khansaib,Budgam & a top Over Groud Wirker of LeT, namely Zahoor Wani was arrested. Arms and ammunition recovered from his possession.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) May 16, 2020
More arrests and recoveries are expected. Case registered.” – J&K Police pic.twitter.com/2kTSOJF9G9
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल जहूर की काफी दिनों से तलाश कर रहे थे। कुछ दिन पहले जिला बारामुला से गिरफ्तार किए गए दो ओवरग्राउंड वर्करों से मिले दस्तावेजों में जहूर के कुछ फोटो भी मिले थे। तभी से पुलिस और सेना इसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस को उम्मीद है कि ज़हूर से पूछताछ के दौरान बड़गाम में लश्कर के मॉड्यूल को खत्म करने में मदद मिलेगी। पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस मामले में कई और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं।
सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सक्रिय ऐसे टॉप-10 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के नए चीफ कमांडर गाजी हैदर का नाम सबसे शीर्ष पर है।