Tuesday, May 7, 2024
Homeराजनीतिअपने हिस्से का एक बूँद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे: शेखावत ने पूछा-...

अपने हिस्से का एक बूँद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे: शेखावत ने पूछा- आज़ादी के बाद किसने Pak को दिया 66% पानी?

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बाँध में क्षमता से अधिक पानी भरने के बाद इसे सीमावर्ती इलाके के 100 गाँवों में भेजा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार 86% और पंजाब सरकार 14% वित्त उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत पानी के बँटवारे का काम होता आया है लेकिन भारत अब पाकिस्तान को अपने हिस्से का एक बूँद पानी भी देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय समझौतों की सुचिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अपने हिस्से व खेतों के हिस्से का एक बूँद पानी भी बह कर पाकिस्तान या किसी दूसरे देश में न जाए, वो इसके लिए संकल्पित हैं।

उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि आज़ादी के समय भारत के हितों की अनदेखी कर भारत-पाकिस्तान के बीच नदियों का बँटवारा हुआ और सिंधु, झेलम और चेनाब जैसी तीन बड़ी नदियाँ पाकिस्तान को दे दी गईं और रावी, व्यास व सतलज जैसी छोटी नदियाँ भारत के हिस्से आईं। शेखावत ने कहा कि जहाँ 66% पानी पाकिस्तान को दे दिया गया, भारत के हिस्से मात्र 33% पानी ही आया।

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी और खून एक साथ न बहने की बात कही थी, उसी को ध्यान में रखते हुए भारत अब अपने हिस्से का एक बूँद पानी भी किसी को नहीं देगा। वो चीन और पाकिस्तान पर पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भारत अपने हिस्से के पानी का पूरा इस्तेमाल करेगा। इसे किसी और देश में जाने नहीं दिया जाएगा। रावी नदी पर बैराज प्रोजेक्ट के पूरा होने पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों को बराबर-बराबर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

बकौल गजेंद्र सिंह शेखावत, बाँध में क्षमता से अधिक पानी भरने के बाद इसे सीमावर्ती इलाके के 100 गाँवों में भेजा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार 86% और पंजाब सरकार 14% वित्त उपलब्ध कराएगी। उन्होंने जानकारी दी थी कि रणजीत सागर बाँध से सिंचाई के लिए 726 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। केंद्र सरकार ने एक्सेलेरेटेड इरीगेशन बेनिफिट प्रोग्राम (एआईबीपी) के तहत 135 करोड़ रुपए बैराज निर्माण के लिए जारी किए हैं।

शेखावत ने इस दौरान अपने गृह राज्य की भी बात करते हुए कहा कि राजस्थान के अधिकारियों के साथ जल शक्ति मंत्रालय के सचिव ने बैठक की है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने इस वर्ष 21 लाख घरों में पानी का कनेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इन 21 लाख घरों की महिलाओं को पानी के लिए बाहर जाने के अभिशाप से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।

इससे पहले पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान तक जाता रहा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पानी को रोकेगी और लोगों के घर तक लाएगी। इस पानी पर हक हिन्दुस्तान का है, हरियाणा के किसान का है। उन्होंने जानकारी दी थी कि ये पानी हरियाणा के घर-घर और किसानों के खेत तक लाएँगे। जिसके लिए उन्होंने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -