Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति'बचपन बीता', 'अमेठी मेरा घर' पर वोट माँगने पहुँची प्रियंका को वोटर दिखा रहे...

‘बचपन बीता’, ‘अमेठी मेरा घर’ पर वोट माँगने पहुँची प्रियंका को वोटर दिखा रहे आईना

5 सालों में जनता के बीच कभी न दिखने वाली प्रियंका गाँधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के बारे में जो कहा कि अमेठी में वह टाइम पास करने आती हैं और अमेठी से उन्हें कोई मतलब नहीं है - यह अपने आप में हास्यास्पद है।

चुनाव नज़दीक होने के कारण इन दिनों हर राजनेता सक्रिय है। इस समय जनता से मिलकर, उनकी परेशानियों को गौर से सुनते हुए आपको हर पार्टी का बड़े से बड़ा नेता मिल जाएगा। फिर चाहे चुनाव के बाद वो नज़र आए या न आए। कुछ ऐसा ही दृश्य 2014 में भी देखने को मिला था जब कॉन्ग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए प्रियंका गाँधी को मैदान में उतारा था। उस दौरान भी कॉन्ग्रेस की जीत के लिए प्रियंका को एक बड़ा चेहरा माना जा रहा था और आज 2019 में भी वही स्थिति है।

हालाँकि 2014 लोकसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस की हार के बाद प्रियंका गाँधी को आम जन के बीच शायद ही किसी ने देखा हो, लेकिन 2019 में चुनाव आते ही एक बार फिर से प्रियंका जनता के बीच आ गई हैं। कई रैलियाँ और जनसभा को संबोधित करने के बाद कल (मार्च 27, 2019) कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जनता के बीच जाकर भाजपा की जुमलेबाजी का जवाब दें और साथ ही लोगों को भाजपा सरकार की नकामयाबियाँ गिनाएँ।

लेकिन जनता इनकी सच्चाई को लेकर सामने आ रही है। जगह-जगह इनसे हिसाब माँगा जा रहा है। चुनाव के वक्त चेहरा दिखाने वाले ऐसे नेताओं से लोग पोस्टर के माध्यम से सवाल कर रहे हैं। लेकिन इसके उलट कॉन्ग्रेस महासचिव की मानें तो देश में दियासलाई से लेकर मिसाइल तक बना कर देने का काम कॉन्ग्रेस ने किया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ विश्व का भ्रमण कर रहे हैं। उनकी मानें तो देश का किसान बहुत परेशान है। उसे न तो खाद मिल रही है और ही उत्पादों का सही दाम मिल रहा है।

इतना ही नहीं 5 सालों में जनता के बीच कभी न दिखने वाली प्रियंका गाँधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के बारे में कहा कि अमेठी में वह टाइम पास करने आती हैं और अमेठी से उन्हें कोई मतलब नहीं है। प्रियंका ने बताया कि वह अपने पिता (राजीव गाँधी) के साथ अमेठी आया करती थी। उनका बचपन यहाँ बीता हैं। उनसे ज्यादा अमेठी कौन ज्यादा समझ सकता है। लेकिन वोटर समझदार हो चुके हैं। आपको बता दें कि प्रियंका पर सवाल करते ऐसे पोस्टरों से पहले भी राहुल गाँधी गायब के पोस्टर अमेठी में देखे जा चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -