कोरोना महामारी को लेकर भारत की स्थिति का दुष्प्रचार सिर्फ विपक्षी राजनीतिक दलों ने ही नहीं बल्कि वामपंथी मीडिया गिरोह ने भी जमकर किया है। हम सब यह पिछले कुछ माह में देखते आए हैं कि भारत के इस दुष्प्रचार के लिए मीडिया गिरोहों ने कभी किसी विदेशी एजेंसी का फर्जी हवाला दिया तो कभी किसी विदेशी हस्ती का बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया। इस बार यह कारनामा और किसी ने नहीं बल्कि मशहूर समाचार पत्र The Hindu (द हिन्दू) ने किया है।
दरअसल, सितम्बर 29, 2020 की ही सुबह ‘द हिन्दू’ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसका शीर्षक है – “India’s COVID-19 scenario very very difficult, says Danish Prime Minister” यानी – डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति बहुत ही खराब है।”
दुर्भाग्यवश, भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन (Svane Freddy) ने ‘द हिन्दू’ की इस खबर को फेक न्यूज़ करार देते हुए इसे ‘ट्विस्टेड’ यानी तोड़-मरोड़कर बनाई गई खबर बताया है। फ्रेडी स्वेन ने ट्विटर पर ही द हिन्दू की इस खबर को फेक बताते हुए लिखा है – “क्षमा करें – यह सच नहीं है। यह ट्विस्टेड खबर है।”
Sorry – this is not true. Twisted news. https://t.co/lhdk17Vu4H
— daikanyama (@svane_freddy) September 29, 2020
समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ ने इस फर्जी खबर में लिखा है कि डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) ने द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोमवार को भारत में COVID-19 की स्थिति के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है।
‘द हिन्दू’ ने इस फर्जी खबर को अभी तक भी हटाया नहीं है और ना ही इस पर किसी प्रकार का स्पष्टीकरण जारी किया है। लेकिन ट्विटर पर अब द हिन्दू द्वारा चलाए जा रहे इस ‘एंटी इंडिया कैम्पेन’ की जमकर निंदा की जा रही है।
Sir ..their are many sold leftists and communists news outlets like this in India which constantly tries to demonise the ruling government and Modi ! we are all aware of this ! Beware of such fake news outlets ! 🙏🙏
— परशुराम_भक्त (@parshu_bhakt17) September 29, 2020
Dear @the_hindu aren’t you embarrassed even after partial doctoring of documents blew up in your face? 😊
— Ratan Sharda 🇮🇳 (@RatanSharda55) September 29, 2020