महाराष्ट्र के नागपुर में कल (दिसंबर 10, 2020) एक नाबालिग ने एकतरफा प्यार में लड़की की 65 साल की बुजुर्ग दादी और 10 साल के छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
घटना गिट्टीखदान क्षेत्र के हजारीपहाड़ में गुरुवार की दोपहर हुई। नाबालिग पहले लड़की के घर पहुँचा। चाकू से लड़की की दादी का गला काटा और बाद में उसके छोटे भाई पर हमला करके फरार हो गया। बुजुर्ग महिला की गलती बस ये थी कि उन्होंने अपनी पोती को दूसरे मजहब के युवक से बात करने से मना किया था।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़के की मुलाकात 20 वर्षीय लड़की से पिछले साल नवंबर में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। कुछ समय बाद वह दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। लेकिन परिवार को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने लड़की को समझाया और फिर लड़की ने नाबालिग से मिलना छोड़ दिया।
Jilted “Shanti Doot” S£aughters grandmother & 10 yr old brother of the minor hindu girl to death..
— Ritu (सत्यसाधक) #EqualRightsForHindus (@RituRathaur) December 11, 2020
Just because the family opposed the wedding he hacked them to death..
Nagpur, Maharashtra pic.twitter.com/fAKqqr4Ziv
लड़की के इस तरह बात बंद करने से युवक को लड़की की दादी पर गुस्सा आया और सबक सिखाने के लिए वह चाकू लेकर उनके घर पहुँचा। घर जाकर उसने लड़की से मिलने की इच्छा जाहिर की मगर दादी (लक्ष्मीबाई) ने उसे रोक दिया। इसी बीच विवाद बढ़ गया और दोनों में झड़प हो गई। हाथापाई के दौरान जैसे ही लक्ष्मीबाई जमीन पर गिरीं, लड़के ने फौरन चाकू निकाल कर उनका गला रेत दिया।
This is the price a family pays for raising deracinated secular hindu daughters ..
— Ritu (सत्यसाधक) #EqualRightsForHindus (@RituRathaur) December 11, 2020
This is what secular education has done to hindu families
Sarva Dharma is a scam inflicted on hindus by anti hindu governments! pic.twitter.com/PgggGlUz9g
दादी की हत्या के बाद वहाँ मौजूद 10 साल के मासूम ने पूरा मंजर देख कर जब चीखना-चिल्लाना शुरू किया तब, लड़के ने बच्चे पर भी हमला कर दिया। बाद में दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।
पड़ोसियों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुनील चव्हाण ने घटनास्थल पर पहुँकर जाँच की। पूरे मामले को आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपित की माँ ने बताया है कि उनका बेटा 17 साल का है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि उनको ये नहीं पता था कि उनका बेटा क्या करने जा रहा है।
न्यूज मराठी की खबर के अनुसार, इन हत्याओं के बाद इलाके में खलबली मच गई है। पुलिस ने अपनी जाँच में पाया है कि लड़का मनकापुर इलाके का रहने वाला था, जिसने हत्या को अंजाम देने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी थी।