केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन में जहाँ एक तरफ दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के आरोपितों की रिहाई और खालिस्तानी समर्थकों के पोस्टर देखने को मिले तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बर्बरता, आपत्तिजनक टिप्पियाँ और यहाँ तक की मौत की धमकियाँ भी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से नए कृषि कानूनों के विरोध के पीछे छिपी असल मंशा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
नेशनल दस्तक द्वारा गुरुवार (26 दिसंबर, 2020) को अपलोड किए गए वीडियो में एक महिला को प्रधानमंत्री को चाकू से मारने की धमकी देते हुए सुना जा सकता है। प्रदर्शनकारियों के लिए लंगर तैयार करने में व्यस्त एक महिला से जब पत्रकार ने संपर्क किया तो उसने जवाब देते हुए कहा “मैं इस चाकू से मोदी का पेट फाड़ दूँगी।” बता दें जब महिला आकस्मिक रूप से मोदी को जान से मारने की धमकी दे रही थी, तब वह हाथ में पकड़े चाकू से घोंपने का इशारा भी कर रही थी। वीडियो में यह धमकी 15 मिनट 18 सेकंड पर सुना जा सकता है।
वहीं महिला को इस बयान पर फटकार लगाने के बजाय पत्रकार ने भी इस बात को हँसी में उड़ा दिया और यहाँ तक कि उसने महिला को अपना बयान दोहराने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके बाद पत्रकार ने इसे पीएम मोदी के खिलाफ उनके माँगों को न मानने के लिए ‘लोगों के गुस्से’ का प्रकोप बताया।
पत्रकार ने महिला प्रदर्शनकारी के बयान को उचित ठहराते कहा, “यह सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा है। वे 26 दिन से सड़कों पर हैं।” यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि उक्त महिला प्रमुख भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत की पत्नी है।
गौरतलब है कि इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ‘प्रदर्शनकारी’ महिलाएँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मरने की दुआ कर रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक महिला को कहते हुए देखा गया, “मोदी मर जा तू, शिक्षा बेच के खा गया रे मोदी, मर जा तू। रेल बेचकर खा गया रे मोदी, मर जा तू। देश बेच के खा गया रे मोदी, मर जा तू। किसानों को धोखा दे गए रे मोदी, मर जा तू।” वहीं सामने बैठी महिला बार-बार ‘हाय-हाय मोदी मर जा तू’ दोहरा रही थी।
हालाँकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि वीडियो कहाँ का है। लेकिन बैकग्राउंड में अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) और कम्युनिस्ट पार्टी के हथौड़ा निशान वाला पोस्टर लगा देखा जा सकता है। बता दें कि एआईकेएस एक वामपंथी संगठन है। इसके दो गुट हैं- एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और दूसरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का।
वहीं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी ‘किसान आंदोलन’ में भड़काऊ भाषण दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेकर कहा था कि अगर ‘हिम्मत है तो वो अकेले आएँ और किसानों से बात करे।’ एक पंजाबी समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को जान से मारने की दी गई धमकियों का भी समर्थन किया था। योगराज सिंह ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी सहित भाजपा के अन्य नेताओं के चेहरे देखे हैं, वो सभी ‘शैतानों की तरह’ दिखते हैं।