महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मामलों के मंत्री धनंजय मुंडे ने उस महिला के साथ विवाद मध्यस्थ के जरिए सुलझाने की बात कही है, जिसके साथ उन्होंने संबंधों की बात कबूल की थी। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इस महिला के साथ उनके दो बच्चे हैं। अब उक्त महिला और धनंजय मुंडे ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वे दोनों अदालत से बाहर मध्यस्थ के जरिए मामले को सुलझाएँगे। महिला की बहन गायिका रेनू शर्मा ने भी मुंडे पर रेप के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया।
राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे ने दिसंबर 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि अदालत महिला को उनके साथ ली गई ‘व्यक्तिगत एवं प्राइवेट तस्वीरों और वीडियोज’ को सोशल मीडिया पर डालने से रोकें। उन्होंने आरोप लगाया था कि महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें अपलोड कर रखी हैं। उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने महिला को आदेश जारी किया था।
गुरुवार (जनवरी 28, 2021) को बॉम्बे HC में एके मेनन की एकल पीठ ने इस मामले में सुनवाई की। दोनों के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि दोनों पक्षों ने अदालत के बाहर इस मामले को सुलझाने की इच्छा जताई है। दोनों पक्षों ने मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वीके थिलरमानी को मध्यस्थ के रूप में नियुक्त किए जाने पर सहमति जताई। जस्टिस मेनन ने मध्यस्थ से जल्द ही सभी पक्षों की बैठक बुलाने को कहा है।
The Social Justice Minister and the woman, with whom Munde has two children, filed their consent terms before the Bombay High Court on Thursday. @journovidya#DhananjayMunde #Maharashtra https://t.co/PkWrjEA4ZO
— IndiaToday (@IndiaToday) January 28, 2021
महिला की बहन और गायिका रेनू शर्मा ने भी धनंजय मुंडे के खिलाफ दायर की गई अपनी शिकायत को वापस ले लिया था। विवाद में आने के बाद मुंडे ने दावा किया था कि उन्होंने उस महिला के साथ हुए बच्चों को स्कूल में भर्ती कराया, उन्हें अपना नाम दिया और साथ ही उनके नाम पर अचल सम्पत्तियाँ भी खरीदी हैं। दिसंबर में मुंडे को इस मामले में अंतरिम राहत दी गई थी, जो फ़िलहाल जारी रहेगी। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में चुनाव आयोग के पास शिकायत भेजी थी।
इससे पहले मुंडे ने कहा था, “साल 2019 से करुणा, उसकी बहन रेनू और भाई ब्रिजेश ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया और मुझसे पैसे माँगने लगे। उन्होंने मुझे मारने की धमकी भी दी। 12 नवंबर 2020 को मैंने इस बाबत एक शिकायत भी करवाई थी। रेनू ने फर्जी और बदनाम करने वाले आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू किए। सारे आरोप निराधार हैं और सब कुछ उनके पैसे लेने के लिए करुणा और ब्रिजेश के प्लान का हिस्सा है।”