राजधानी दिल्ली में एक युवक को बहन से छेड़खानी का विरोध करने की सजा चाकू खाकर भुगतनी पड़ी। दिल्ली स्थित कालकाजी इलाके में एक 17 साल के युवक ने जब तीन लड़कों द्वारा अपनी बहन का पीछा करने और छेड़खानी करने पर आपत्ति जताई तो आरोपितों ने उसके पेट में चाकू उतार दिया। इस घटना में घायल युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पुलिस स्टेशन कालका जी में एक लड़के के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसे सर्वोदय विद्यालय नंबर 2, कालकाजी के पास छुरा घोंपा गया था और उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा ले जाया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय उनके साथ मौजूद चश्मदीद (घायल की बहन) उम्र -18, ने कहा कि तीन लड़के उसका पीछा कर रहे थे और उस पर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। इस पर जब उसके भाई ने आपत्ति की, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उनमें से एक ने उसके पेट के बाईं ओर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया।
घायल युवक की बहन ने के अनुसार, “यह 2-3 दिनों से चल रहा था। उन्होंने मेरे भाई के साथ मारपीट की और आपत्ति जताने पर उसे चाकू मार दिया।”
बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर 14 वर्षीय भाई को मारा चाकू, गंभीर हालत में AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती#DelhiCrime #AIIMS @DelhiPolice @vimikaushik pic.twitter.com/RLBqFVDiXf
— News24 (@news24tvchannel) February 27, 2021
पुलिस ने बताया कि इस सम्बन्ध में एफआईआर नंबर 95/2021 यू/एस 307/354 (डी) / 509/34 आईपीसी दर्ज की गई हैं और आगे की जाँच चल रही है। हमलावरों की संख्या तीन से चार के बीच बताई जा रही है। मारपीट और हमला करने वाले सभी युवक नौजवान ही थे। बताया जा रहा है कि जिस समय घायल युवक को चाकू मारा गया, उस दौरान वहाँ पर काफी भीड़ मौजूद थी, लेकिन कोई भी युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया।