भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए शिकायत दायर की है। उन्होंने ये FIR अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव के जरिए दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने उस ट्वीट को लेकर शिकायत की है, जिसमें कादियान कथित रूप से हिन्दू देवी-देवताओं को गाली दे रहे हैं और हिन्दू साधु-संतों को बुरा कह रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता बग्गा ने नई दिल्ली के DCP को प्रेषित की गई अपनी शिकायत के साथ-साथ कादियान की ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है। उन्होंने लिखा है कि वीरेंद्र सिंह कादियान ने जिस तरह से हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है, वो हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है। उन पर सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और शांति भंग करने के आरोप लगाए हैं।
साथ ही निवेदन किया गया है कि इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज की जाए। वायरल हुए पुराने ट्वीट में कहा गया है, “ये सारे बाबा चु@# हैं। इनसे भी बड़े चु@# वे नमूने हैं जो इनका प्रवचन सुनने जाते हैं। मॉं के लाडलों हमारे 33 करोड़ #गी देवता कम पड़ गए थे क्या?”
बता दें कि वायरल हुए कुछ अन्य पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स में भी कादियान खुलेआम गालियाँ बक रहे हैं। जून 2017 को दी गई रिप्लाइज में उन्होंने कई लोगों को माँ-बहन की गाली दी है। आज जब लोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, ये ट्वीट्स महिलाओं के प्रति उनकी गंदी सोच का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कई रिप्लाइज में महिलाओं के खिलाफ अश्लील व आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं।
Complaint Filed against @ArvindKejriwal MLA virendra Kadian for Abusing Hindu Devi-Devta pic.twitter.com/byBoKZhXiq
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 8, 2021
हालॉंकि कादियान ने अकाउंट हैक हो जाने का दावा करते हुए अपनी प्रोफ़ाइल डिएक्टिवेट कर ली है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी उन्होंने बात कही है।
ट्विटर यूजर्स ने भी ऐसे स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद उनकी क्लास लगाई। लोगों ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से भी पूछा कि वो इस मामले में क्या कार्रवाई करने जा रही हैं? लोगों ने उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े किए। लोगों ने विधायक से पूछा कि क्या हैकर्स ने इतिहास में जाकर उनके हैंडल को हैक किया? एक यूजर ने कहा कि इससे उनकी पूरी पार्टी का की सोच का पता चलता है।