तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा नगर में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच झड़प की कल कई खबरें सामने आईं। शुरुआती जानकारी के अनुसार मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी व आम नागरिकों को मिला कर लगभग 10 लोग घायल हुए। इनके अतिरिक्त दो घरों व एक ऑटोरिक्शा में आग लगाई गई। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
#Riots took place in #Bhainsa, Nirmal, Telangana
— Lukky Vaishnav (@LukkyVaishnav) March 8, 2021
Call from Ma$jid by peaceful community.
Stone pelting, burnt vehicles and properties of Hiπdus, 4 injured, media also attacked, Curfew imposed now.
Telangana govt is sleeping and letting jihadi community to terrorize Hindus. pic.twitter.com/XBNu82UzBc
पुलिस का कहना है कि इस संबंध में 50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। उनके ख़िलाफ़ मुकदमे भी दर्ज हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज खँगाली गई है अब आगे की जाँच भी हो रही है।
Telangana | Several people were injured, few vehicles torched in a clash between two groups in Bhainsa yesterday. Following the clash, 50 people taken into custody & cases registered against them. CCTV footage of the area is being examined, further probe on: SP Nirmal District
— ANI (@ANI) March 8, 2021
रिपोर्ट्स बताती हैं कि कल करीब 8:30 बजे के बाद एक बाइक चालक और दूसरे समुदाय के व्यक्ति में जेलफेकार लेन (Zelfekar lane) पर बहस हुईं। जिसके बाद पूरी हिंसा भड़की। रिपोर्ट्स का कहना है कि हिंसा जुल्गीकार मस्जिद के आसपास हुई और एक बहस ने ही इसको भड़काया। बाद में जैसे ही पुलिस को पता चला सुरक्षाकर्मी फौरन घटनास्थल पर इकट्ठा हुए। इलाके में धारा 144 लगाई गई।
This is so dangerous
— Lukky Vaishnav (@LukkyVaishnav) March 8, 2021
Every time in quick time they bring mob of large numbers to attack Hindus.
Why don’t @TelanganaCMO controls such riots by Mo$ques/Mu$lims?
Is this doing by illegal immigrants?#BhainsaRiots #Bhainsa pic.twitter.com/edobjThTEI
आदिलाबाद के पुलिस अधीक्षक विष्णु एस वारियर भी भैंसा हुँचे। कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग घर में आग लगाते और पथराव करते दिख रहे हैं।
Again riots in Bhainsa, #Telangana in today evng time@PMOIndia @AmitShah @BJP4India @kishanreddybjp @Arvindharmapuri @Swamy39 @BJP4India @Sagar4BJP @PuliGayathri1 @TigerRajaSingh pic.twitter.com/nV5VXhSwcj
— జై హిందురాష్టృం జై (@sarat245456) March 7, 2021
बीजेपी के निजामाबाद से सांसद अरविंद धर्मपुरी ने अपील की, कि पुलिस अराजक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जाहिर है, सांप्रदायिक झड़पों के कुछ परेशान करने वाले दृश्य भैंसा से सामने आ रहे हैं। मैं तेलंगाना डीजीपी से अनुरोध करता हूँ कि इससे पहले कि ये हिंसा अधिक भड़क जाए और अधिक नुकसान पहुँचाए, वह स्थिति का जायजा लें और अतिरिक्त बलों को तैनात करें।”
Horrific and disturbing visuals of communal clashes are coming up from #Bhainsa of #Telangana, section 144 imposed.
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) March 8, 2021
Even in 2020, hundreds of Hindu houses were burnt to ashes after communal clashes. We are witnessing a repeat of January 2020 pogrom under watch of @TelanganaCMO pic.twitter.com/36vSURcDNn
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं जब भैंसा साम्प्रादायिक हिंसा का गवाह बना हो। साल 2020 में यहीं हिंदुओं और मुस्लिमों में बात बिगड़ी थी। पूरे 11 लोग घायल हुए थे। कोरबागल्ली सड़क पर 18 घरों को जलाया गया था और कई बाइक भी आग के हवाले की गई थीं।
भाजपा सांसद राजा सिंह को इस घटना के बाद हाउस अरेस्ट किया गया था। वहीं उन्होंने हिंदुओं पर हुए हमले के पीछे AIMIM का हाथ बताया था। इसके बाद 3 फरवरी को यह पता चला था कि सरकार ने एक पत्रकार पर मामला दर्ज किया, क्योंकि उसने रिपोर्ट में बताया था कि दंगाई ‘अल्लाह हु अकबर’ के नारों के बीच हिंदुओं के घर पर हमले बोल रहे थे।