प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (मार्च 20, 2021) को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग भाजपा (BJP) को आशीर्वाद देने आए हैं और उनका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार, भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछली रात 50-55 मिनट के लिए व्हाट्सएप्प/फेसबुक/इंस्टाग्राम डाउन थे, लेकिन बंगाल में 50 सालों से विकास डाउन है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत खड़गपुर देखने को मिलती है और यहाँ का इतना लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, भारत की पहली IIT, इस भूमि का गौरव बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं, जिन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई, लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।
बकौल पीएम मोदी, बंगाल ने कॉन्ग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और कॉन्ग्रेस-वामदल-TMC ने जनता के सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यह देखा है। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे, इसलिए अगर सही अर्थ में कोई बंगाल की पार्टी है तो वो है भाजपा।
पीएम मोदी ने बंगाल की जनता को याद दिलाया कि भाजपा के DNA में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन राज्यों में भाजपा सरकारें हैं, वहाँ केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं और ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।
Last night, for 50-55 minutes, WhatsApp, Facebook and Instagram were down that left everyone worried!
— BJP (@BJP4India) March 20, 2021
Here in Bengal, development, belief, dreams have been down for 50-55 years, and thus, I understand your impatience to bring in a change!#ModirSatheiAsolPoriborton pic.twitter.com/RSLkSWi2yr
प्रधानमंत्री ने जनता को बताया कि पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। जनता ने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने उन्हें दुर्नीति दी, उनके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं, लेकिन उन्हें बंगाल के लोगों ने दस साल सेवा का अवसर दिया था। उन्होंने जनता को लूट-मार से भरे दस साल दिए, 10 साल का भ्रष्टाचार दिया और 10 साल का कुशासन दिया। पीएम मोदी ने कहा:
आज पश्चिम बंगाल में शिक्षा की क्या स्थिति है, ये खड़गपुर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। शिक्षक भर्ती के नाम पर यहाँ का युवा कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब माँग रहे हैं। अम्फान चक्रवात का हिसाब माँगो, तो दीदी गुस्सा! राशन चोरी का जवाब माँगो, तो जेल में डाल दिया जाता है! कोयला घोटाले पर जवाब माँगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं! केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं। दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे। शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली? आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुँचाने के लिए TMC सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से पूछा कि दीदी, आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था, तो मत दीजिए। लेकिन, आपने गरीब के पेट पर लात क्यों मारी? उन्होंने सवाल दागा कि आपने रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मारी? साथ ही बताया कि देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है और ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो।
Didi keeps saying, “Khela hobe!”
— BJP (@BJP4India) March 20, 2021
The entire Bengal is responding, “Khela sesh hobe, vikaas arombho hobe”!
– PM @narendramodi #ModirSatheiAsolPoriborton pic.twitter.com/0xvhNHHT78
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुज़रे बिना कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी और कंसवती नदी में अवैध खनन के तार कहाँ से जुड़े हैं ये यहाँ का बच्चा-बच्चा जानता है। प्रधानमंत्री ने वादा किया कि बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद, इन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी, कानून का राज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने TMC पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहाँ रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए और यहाँ सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग। पीएम मोदी ने जनता को आश्वस्त किया कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी याद दिलाया कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि 2018 के पंचायत चुनाव में जिस तरह दीदी ने आपके अधिकारों को कुचला, वो दुनिया ने देखा है।