Sunday, September 8, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'मेरे समय में बॉयफ्रेंड न होना और वर्जिन होना जरूरी था, अब ऐसा नहीं':...

‘मेरे समय में बॉयफ्रेंड न होना और वर्जिन होना जरूरी था, अब ऐसा नहीं’: बेटी अलाया के अफेयर पर पूजा बेदी

एक्ट्रेस पूजा बेदी ने साल 2019 में मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई की थी। पूजा के मुताबिक, उनकी बेटी ने उन्हें कहा था कि पापा को देखो उनके पास एक खूबसूरत साथी है, अब आपको भी आगे बढ़ना चाहिए।

90 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ भी अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने जवानी जानेमन से अपना डेब्यू किया था। बाद में वह ऐश्वर्या ठाकरे (बाल ठाकरे के पोते) के साथ रिलेशन के कारण खबरों में आईं। हाल में उनके अफेयर पर उनकी माँ पूजा बेदी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

पूजा बेदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उनके समय के मुकाबले आज के टाइम में लोगों के पास निजी जीवन में काफी आजादी है। उन्होंने कहा, “अलाया की पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाएँगी। मेरे समय में चीजें अलग थीं। उस वक्‍त बॉयफ्रेंड नहीं होना, वर्जिन होना और गैर-शादीशुदा होना जरूरी था। आज हर एक इंसान को अपनी पर्सनल लाइफ का हक है।”

एक्ट्रेस ने कहा, “करीना कपूर शादी के बाद बहुत बढ़िया कर रही है। मैं कहती हूँ कि आज के समय में इंडस्ट्री काफी बदल गई है और ये सब हुआ क्योंकि दर्शकों की मानसिकता बदली। इसके लिए सोशल मीडिया का धन्यवाद।”

बता दें कि ऐश्वर्य और अलाया पिछले कुछ समय में एक साथ कई जगह स्पॉट किए गए, तभी से ये अफवाहें मीडिया में रहती हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालाँकि, एक इंटरव्यू में अलाया इन अफवाहों से इनकार कर चुकी हैं। उनका कहना है कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं।

अलाया के मुताबिक, वे दोनों फैमिली फ्रेंड हैं। ऐश्वर्य की माँ उनके नाना कबीर बेदी और माँ पूजा बेदी दोनों को अच्छे से जानती हैं। इसके अलावा वह दोनों एक साथ एक्टिंग और डांस क्लास भी जाते थे। अब पैपराजी की तस्वीरों से ज्यादा कयास लगने लगे हैं। मगर हकीकत में वह पहले से एक-दूसरे को जानते थे और मिलते भी थे।

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस पूजा बेदी ने साल 2019 में मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई की थी। पूजा के मुताबिक, उनकी बेटी ने उन्हें कहा था कि पापा को देखो उनके पास एक खूबसूरत साथी है, अब आपको भी आगे बढ़ना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -