बेंगलुरु रेप केस में रविवार (30 मई 2021) को पीड़िता का पता लगा लिया गया है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डॉ. शरणप्पा एसडी, डीसीपी पूर्वी बेंगलुरु ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस द्वारा गैंगरेप केस की पीड़िता का पता लगा लिया गया है। इस संबंध में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। उसे केरल के कोझीकोड में खोजा गया था।
Rape case victim has been traced and brought by Bengaluru police. Statement has been recorded in connection with the case. She was traced to Kozhikode, Kerala: Dr Sharanappa SD, DCP East Bengaluru#Karnataka
— ANI (@ANI) May 30, 2021
दरअसल बीते दिनों (27 मई 2021) सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक महिला का गैंगरेप करते दिख रहे थे। गैंगरेप का वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद से पुलिस पीड़िता को भी खोजने में जुट गई थी, ताकि वो भी जाँच प्रक्रिया का हिस्सा बन सके और अपना बयान दर्ज करा सके। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि शुरुआती जाँच के बाद बलात्कार और प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया था। पीड़िता को खोजने के लिए पुलिस की एक अलग टीम भी बनाई गई थी। ऐसे में पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने आज (30 मई 2021) पीड़िता को खोज निकाला।
बता दें कि रेप पीड़िता को ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) करके भारत लाया गया था। वो भी बांग्लादेशी है। पीड़िता की वित्तीय समस्याओं के कारण उसे प्रताड़ित किया गया। यही नहीं एक महिला समेत 5 दरिंदे उसके साथ हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए नजर आए थे।
वायरल वीडियो में सभी आरोपित अपनी करतूतों को वीडियो कॉल पर अन्य परिचितों को दिखाते हुए भी देखे गए थे। वे यहीं नहीं रुके उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करते समय पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में एक शराब की बोतल भी घुसा दी थी। वहीं, वीडियो में पीड़िता चिल्लाती है, “कृपया मेरे साथ ऐसा मत करो, वीडियो रिकॉर्ड मत करो।” इसके बाद आरोपितों में से एक ने पीड़िता के मुँह में कपड़ा ठूँसकर उसकी आवाज को बंद कर दिया। असम पुलिस ने इन पाँचों आरोपितों की तस्वीरें भी जारी की थी।
These images are of 5 culprits who are seen brutally torturing & violating a young girl in a viral video.
— Assam Police (@assampolice) May 26, 2021
The time or place of this incident is not clear.
Anyone with information regarding this crime or the criminals may please contact us. They will be rewarded handsomely. pic.twitter.com/ZnNjtK1jr6
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आश्वासन दिया था कि पूरी तत्परता से वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जाँच आगे बढ़ाई जा रही है। राममूर्ति पुलिस थाने में इस मामले की FIR दर्ज की गई थी।