Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाजमंदिर में तोड़ी राम-जानकी की मूर्तियाँ, भाग निकले बदमाश: आक्रोशित लोगों ने कहा -...

मंदिर में तोड़ी राम-जानकी की मूर्तियाँ, भाग निकले बदमाश: आक्रोशित लोगों ने कहा – दंगा फ़ैलाने की साजिश

पुजारी ने बताया कि सुबह 6 बजे उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई का काम संपन्न किया था, जिसके बाद वो अपनी नित्यक्रिया के लिए चले गए थे। जब वो मंदिर में वापस आए तो उन्होंने देखा कि राम-जानकी की प्रतिमाओं को विखंडित कर दिया गया था।

बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया में स्थित राम-जानकी मंदिर में बदमाशों ने प्रतिमाओं को विखंडित कर दिया है। मंदिर में हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को विखंडित किए जाने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। ये घटना बेतिया नगर के बसवरिया धुनियापट्टी स्थित राम जानकी मंदिर की है।

पुलिस ने बताया कि वो तेज़ी से इस मामले में कार्रवाई कर रही है और मंदिर के पुजारी के लिखित शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात असामाजिक तत्वों पर मामला दर्ज कर के छानबीन भी प्रारंभ कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों और जुआड़ियों का अड्डा लगा रहता है, लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी रहती है।

जगदंबा नगर में हुई इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ भी की। ये घटना रविवार (जून 13, 2021) की सुबह की है। पुजारी ने बताया कि सुबह 6 बजे उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई का काम संपन्न किया था, जिसके बाद वो अपनी नित्यक्रिया के लिए चले गए थे। जब वो मंदिर में वापस आए तो उन्होंने देखा कि राम-जानकी की प्रतिमाओं को विखंडित कर दिया गया था। बसवरिया स्थित इस मंदिर में आसपास के लोग काफी श्रद्धा रखते हैं।

उनका कहना है कि ऐसा कर के शहर में सांप्रदायिक दंगे की साजिश रची जा रही है। उन्होंने पुलिस से कहा कि इस मामले में कार्रवाई के अलावा ऐसे अन्य बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। घटना की सूचना मिलते ही DSP मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में नगर थाना, मुफस्सिल थाना व कालीबाग थाना की पुलिस वहाँ पहुँची। डीएसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -