मध्य प्रदेश के गुना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने शनिवार (26 जून 202)1 को केंद्र सरकार को महँगाई और बेरोजगारी पर घेरते हुए कहा, ”मोदी सरकार के राज में ईंधन के दाम 100 रुपए के ऊपर जा चुके हैं। रसोई गैस की कीमत का भी कोई हिसाब नहीं है।”
राज्यसभा सांसद ने कहा, ”मैंने तो पहले ही कहा था कि नरेंद्र मोदी सत्यानाशी है और इनकी कुंडली में है कि यह जहाँ जाएँगे वहाँ सत्यानाश करेंगे। फिर भी मोदी के अंधभक्त उनका नाम जपते रहते हैं और हर-हर मोदी घर-घर मोदी में लगे रहते हैं।”
दिग्विजय ने आगे कहा, ”देश के हालात ऐसे हो गए हैं और मोदी-मोदी करिए। मोदी इस तरह देश का सत्यानाश भी कर देंगे।” वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के लिए भी कॉन्ग्रेस नेता ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस से हो रही मौतों को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है।
बता दें कि बीते दिनों दिग्विजय सिंह का क्लब हाउस चैट का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस ऑडियो में दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से मोदी सरकार के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले पर विचार करने का वादा किया था। अनुच्छेद-370, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्रता के बाद भी शेष भारत से अलग रखा गया, जिसके दम पर कॉन्ग्रेस या अन्य सरकारों ने वहाँ तनावपूर्ण माहौल पैदा किया। घाटी में हिंदुओं का नरसंहार हुआ।
दिग्विजय ने कहा था कि वे कश्मीरी पंडित ही थे, जिन्हें नौकरियों में आरक्षण मिला। यानी इससे उनका मतलब था कि राज्य के मुसलमानों द्वारा घाटी के हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया गया था? जबकि सच्चाई यह है कि मुस्लिम कट्टरपंथी और जिहादियों ने हिन्दू महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या और कश्मीर में नरसंहार कर उन्हें भगा दिया था।