Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजसर्वेश श्रीवास्तव पर चोरी का लगाया आरोप, हैंडपंप से बाँध कर पीटा: राजा, निसार...

सर्वेश श्रीवास्तव पर चोरी का लगाया आरोप, हैंडपंप से बाँध कर पीटा: राजा, निसार सहित 4 पर एक्शन लेगी UP पुलिस

सर्वेश श्रीवास्तव पर फूलों की चोरी का आरोप लगाया गया। इसके बाद राजा ने अपने साथी निसार के साथ सर्वेश को गाली देते हुए उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। फिर इनके 2 और साथी भी आ गए। तब इन लोगों ने...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार (31 जुलाई 2021) को ठाकुरगंज में बालागंज पुलिस चौकी के पास फूलों की गठरी चुराने के आरोप में कुछ दबंगों ने एक युवक को हैंडपंप से बाँधकर पीटा। युवक की फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और उन दंबगों के बंधन से उसे मुक्त कराया। एडीसीपी (पश्चिम) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि युवक को पीटने के आरोप में राजा और निसार समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालागंज में नगरिया निवासी राजा की फूलों की दुकान है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह राजा ने मंडी से फूलों की गठरी लाकर दुकान के तख्त पर रख दी और कहीं चला गया। तभी राधाग्राम निवासी सर्वेश श्रीवास्तव वहाँ आया, इसी बीच दुकान पर राजा भी आ गया। राजा ने देखा कि सर्वेश फूलों की गठरी के पास खड़ा है। उसने बिना कुछ सोचे समझे उस पर चोरी करने का आरोप लगा दिया और शोर मचाने लगा।

शोर सुनकर राजा का साथी निसार भी वहाँ आ धमका। दोनों चोरी का आरोप लगाते हुए सर्वेश को गाली देने लगे और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच राजा और निसार के दो और साथी भी आ गए। उन्होंने सर्वेश की कोई बात नहीं सुनी और उसे सड़क पर गिरा दिया। वो चारों उसे घसीटते हुए बालागंज चौकी के सामने लगे हैंडपंप पर ले गए और हैंडपंप से बाँधकर उसे पीटना शुरू कर दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

बता दें कि एडीसीपी (पश्चिम) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी के आरोप में युवक को बाँधकर पीटना गलत है। अगर चोरी का मामला था तो दुकानदार को थाने में शिकायत करनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित सर्वेश की शिकायत पर उसे बंधक बनाकर पीटने वालों चारों आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -