Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'यहाँ से चले जाओ नहीं तो पूरी बिल्डिंग उड़ा देंगे': दिल्ली पुलिस ने आमिर...

‘यहाँ से चले जाओ नहीं तो पूरी बिल्डिंग उड़ा देंगे’: दिल्ली पुलिस ने आमिर खान और राजमान को मार गिराया, बरामद 6-7 बैग की वस्तुओं का पुलिस ने नहीं किया खुलासा

तीन मंजिला बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रह रहे थे। पुलिस ने पहले सभी को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद अपराधियों से सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने सरेंडर न करके अपने पास भारी मात्रा में हथियार होने की बात कही।

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि रोहिणी जिले की बेगमपुर पुलिस ने खजूरी थाने को सूचना दी थी कि एक मकान में दो बदमाश भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों के साथ छिपे हुए हैं। इसके बाद बेगमपुर और उत्तरी पूर्वी खजूरी थाने की संयुक्त टीम ने बुधवार (11 अगस्त) को रात ढाई बजे के करीब दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा। बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से चली गोलियों में दोनों वांछित अपराधी मारे गए।

वहीं, खजूरी थाने के दो सिपाही गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। बदमाशों की पहचान आमिर खान (लोनी) और राजमान (अशोक विहार) के रूप में हुई है। दोनों पर चोरी, हत्या, लूटपाट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। देर रात करीब 11.30 बजे संयुक्त टीम ने उस मकान को घेर लिया, जिसमें बदमाश छुपे बैठे थे।

बताया जा रहा है कि उस तीन मंजिला बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रह रहे थे। पुलिस ने पहले सभी को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद अपराधियों से सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने सरेंडर न करके अपने पास भारी मात्रा में हथियार होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वह खुद को गोली मार लेंगे और बिल्डिंग समेत नजदीकी इलाके को बम से उड़ा देंगे। ये कहते हुए उन्होंने खिड़की से पुलिस पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। दूसरी ओर से पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। करीब तीन घंटे चले ऑपरेशन के दौरान बदमाश रुक-रुककर फायरिंग करते रहे। आखिर में करीब 2.30 बजे पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया।

बता दें कि पुलिस ने बदमाशों के कमरे से 6 से 7 बैग बरामद किए हैं। बैग में क्या है फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक, टीम को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि बदमाशों के पास कितने हथियार और गोला-बारूद है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी खबर मिली थी कि दोनों बदमाश स्वतंत्रता दिवस पर कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -