Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान ने की नीच हरकत, भारतीय हाई कमीशन में अतिथियों का किया अपमान

पाकिस्तान ने की नीच हरकत, भारतीय हाई कमीशन में अतिथियों का किया अपमान

ये पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान ने ऐसा किया है। इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि भारतीय राजनयिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काटने या पानी रोकने जैसी हरकतें की गई हैं।

पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी अधिकारियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। भारतीय उच्चायोग की तरफ से रमजान के मौके पर इस्लामाबाद के सेरेना होटल में शनिवार (जून 1, 2019) को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए कई मोहमानों को न्यौता दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, पार्टी में आने वाले मेहमानों के साथ पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और पाकिस्तानी जवानों ने बदसलूकी की। कई मेहमानों को बाहर ही रोक दिया गया उनकी बार-बार जाँच की गई। सैकड़ों मेहमानों को डरा-धमकाकर वापस भेज दिया गया और जब भारतीय अधिकारियों और मेहमानों ने इस बात का विरोध किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और अपशब्द भी कहे गए।

इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने खेद जताया है। एक वीडियो में अजय ने पार्टी में उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करने के साथ ही माफी भी माँगते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जो यहाँ आए हैं, खासकर उन मेहमानों का जो कराची और लाहौर से यहाँ पहुँचे हैं। साथ ही माफी भी माँगता हूँ कि लोगों को अंदर आने में काफी परेशानी हुई और कई दोस्त यहाँ तक नहीं आ सके हैं। इसके साथ ही बिसारिया ने पाकिस्तान की इस हरकत पर कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों का इस प्रकार का व्यवहार न केवल राजनयिक आचरण और सभ्य व्यवहार के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन करता है, बल्कि वे द्विपक्षीय संबंधों के प्रति ‘काउंटर-प्रोडक्टिव’ हैं।   

वैसे ये पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान ने ऐसा किया है। इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि भारतीय राजनयिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काटने या पानी रोकने जैसी हरकतें की गई हैं। पुलावामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव बढ़ गया है। अभी हाल हाल ही में जब 30 मई को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी तो पाकिस्तान को न्यौता नहीं दिया गया था। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान इस बात से बौखलाया हुआ है और अपनी बौखलाहट व भड़ास वो इस तरह की नापाक हरकत करके निकाल रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -