Wednesday, November 20, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइंजमाम उल हक का पेट खराब था... Pak मीडिया ने बताया हार्ट अटैक: Video...

इंजमाम उल हक का पेट खराब था… Pak मीडिया ने बताया हार्ट अटैक: Video बना कर (पेट खराब की हालत में) बताई सच्चाई

सारे लोग पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन कर रहे थे। इन्हें क्या मालूम था कि पाकिस्तानी मीडिया बिन सिर पाँव के खबरें चलाने में माहिर है जो जानकारी देने से पहले इतनी जहमत भी नहीं उठाता कि उसकी प्रमाणिकता जाँच ली जाए।

पाकिस्तान में हाल में उस समय खलबली मची जब खबर आई कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक आ गया है। सोशल मीडिया पर हर जगह उनके लिए दुआ पढ़ी जाने लगी। शाम तक देखा गया कि भारत से हर्षा भोगले और सचिन तेंदुलकर जैसे लोग भी इंजमाम के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट कर चुके थे। 

ये सारे लोग पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन कर रहे थे। इन्हें क्या मालूम था कि पाकिस्तानी मीडिया बिन सिर पाँव के खबरें चलाने में माहिर है जो जानकारी देने से पहले इतनी जहमत भी नहीं उठाता कि उसकी प्रमाणिकता जाँच ली जाए।

नीचे देख सकते हैं कि क्रिकविक के ट्वीट में जानकारी दी गई है कि सचिन तेंदुलकर ने इंजमाम के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है और इसमें हार्ट अटैक की बात साफ लिखी है। अब ये क्रिकविक खलीफ टेकनॉलजी का है और खलीफ टेकनॉलजी का एक ऑफिस लाहौर में है।

इसी तरह डॉन, जो कि पाकिस्तान का जाना माना समाचार स्रोत है, उसमें भी देख सकते हैं कि इंजमाम के हार्ट अटैक की खबर छापी गई है।

अब अपने ही देश की मीडिया के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को देख आज इंजमाम उल हक को खुद लोगों के सामने आना पड़ा। 51 वर्षीय इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन्हें कोई हार्ट अटैक नहीं आया है बल्कि वो अपनी पेट की खराबी के कारण अस्पताल गए थे।

हाँ, इस सफाई के साथ उन्होंने कहा कि पेट के इलाज के दौरान कुछ उनमें कुछ दिल संबंधी परेशानियाँ देखी गईं। लेकिन ये हार्ट अटैक नहीं था। 120 टेस्ट और 378 एक दिवसीय मैच खेलने वाले इंजमाम प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे।

उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “मैंने रिपोर्ट देखी कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था। ऐसा कुछ नहीं है। मैं रूटीन जाँच के लिए अपने डॉक्टर के पास गया, जिन्होंने कहा कि वे एंजियोग्राफी करना चाहते हैं। एंजियोग्राफी के दौरान, उन्होंने देखा कि मेरी धमनी अवरुद्ध थी, इसलिए उन्होंने उस समस्या को कम करने के लिए स्टेंट डाले। यह सफल रहा और आसानी से हो गया। अस्पताल में 12 घंटे के बाद मैं वापस घर आ गया और अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ। मुझे अच्छा लग रहा है।”

इंजमाम ने बताया कि उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा था इसलिए वो डॉक्टर पर गए। ये चीज दिल के आस पास नहीं थी। लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि अगर वो चेक अप में लेट करते तो ये उनके दिल को डैमेज कर सकता था। अपनी इस वीडियो में इंजमाम ने उनकी स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों को खारिज करते हुए देश विदेश से की गई दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया और अपील की कि अगर किसी को अपनी सेहत थोड़ी भी नासाज लगे तो वो डॉक्टर से संपर्क करने में हिचकें न।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोर्ट के आदेश के बाद देर शाम को हुआ संभल के जामा मस्जिद का सर्वे, भारी संख्या में तैनात रही पुलिस: हिंदू पक्ष का...

कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद का मंगलवार (19 नवंबर 2024) की शाम को कलेक्टर की उपस्थिति में सर्वे हुआ।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -