Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज'नारकोटिक्स जिहाद' वाले पादरी ने अब 'छद्म सेक्युलरिज्म' को लेकर चेताया, कहा- केरल में...

‘नारकोटिक्स जिहाद’ वाले पादरी ने अब ‘छद्म सेक्युलरिज्म’ को लेकर चेताया, कहा- केरल में बढ़ रही है कट्टरता

पादरी ने अपने पिछले बयान (नारकोटिक्स और लव जिहाद) का बचाव किया और कहा कि जो लोग इन बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, असल में वो इस तरह की बुराइयों को बढ़ावा देते हैं। इन बुराइयों को नजरअंदाज करने के बजाय ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस पर विचार करने की जरूरत है।

‘नारकोटिक्स और लव जिहाद’ वाले बयान के बाद केरल के सायरो मालाबार कैथोलिक चर्च के पाला डॉयसीज बिशप ‘जोसेफ कल्लारंगट‘ ने अब धर्मनिरपेक्षता पर बयान दिया है। उन्होंने केरल में बढ़ती कट्टरता और साम्प्रदायिकता पर चिंता व्यक्त की और कहा, “छद्म धर्मनिरपेक्षता भारत को तबाह कर देगी। इसलिए असली धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने की आवश्यकता है।”

चर्च से जुड़े अखबार ‘दीपिका’ में लिखे एक आर्टिकल में पादरी ने अपने पिछले बयान (नारकोटिक्स और लव जिहाद) का बचाव किया और कहा कि जो लोग इन बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, असल में वो इस तरह की बुराइयों को बढ़ावा देते हैं। इन बुराइयों को नजरअंदाज करने के बजाय ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस पर विचार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “धर्मनिरपेक्षता भारत का मूल है और ‘दिखावे की धर्मनिरपेक्षता’ भारत को तबाह कर देगी। हमारा संविधान धर्मनिरपेक्षता पर आधारित है। सभी धार्मिक समुदायों और धर्मनिरपेक्ष समुदाय को एक साथ रहना सीखना चाहिए। सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए।” पादरी ने केरल में साम्प्रदायिक घटनाओं के बढ़ने और इसके ध्रुवीकरण पर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि धर्मनिरपेक्षता का वास्तविक लाभ किसे मिलता है, इस पर अब सवाल उठने लगे हैं।

नारकोटिक्स जिहाद पर भी दिया था बयान

पिछले महीने जोसेफ कल्लारंगट ने एक बयान में कहा था कि केरल में कैथोलिक लड़कियाँ अब ‘लव और नारकोटिक्स जिहाद’ की शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा था कि केरल में एक खास ग्रुप है जो विभिन्न इलाकों में कैथोलिक और हिंदू युवाओं को ड्रग व अन्य नशा का आदी बना रहा है। ऐसे लोगों का मकसद दूसरे धर्म को भ्रष्ट करने का है।

इसके अलावा बिशप ने ये भी कहा था कि केरल में ‘लव जिहाद’ होने से इनकार करने का कोई भी प्रयास सच्चाई से मुँह मोड़ लेने जैसा है। बिशप ने कहा था कि मुस्लिम विचारों को जबरदस्ती लाने की योजना चल रही है। सभी कैथोलिकों को इसके बारे में पता होना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -