महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर के कासा इलाके से शनिवार (4 दिसंबर 2021) को 21,018 किलोग्राम बीफ जब्त किया, जिसकी कीमत 20.6 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने बीफ को एक कंटेनर ट्रक में तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे 37 वर्षीय कोलिंचिनाथ राजेंद्र वनियार और 36 वर्षीय रंजीत कुमार गणेशन को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित तमिलनाडु के अरियालुर के रहने वाले हैं।
Maharashtra Police seized 21,018 kgs of beef from Kasa area of Palghar & arrested two persons from Tamil Nadu, K Rajendra & Ranjit Kumar, who were allegedly transporting it in a container truck. The beef was being transported to Thane from Tamil Nadu: Palghar Police
— ANI (@ANI) December 4, 2021
वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे ने एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला ग्रामीण पुलिस ने पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर घोल गाँव में जाल बिछाया और एक कंटेनर ट्रक को रोका। जब इसकी जाँच की गई तो पुलिस ने पाया कि तमिलनाडु से बीफ महाराष्ट्र में ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों ने खेप के बारे में फर्जी बयान दिया था और भागने की कोशिश की थी, लेकिन वे पकड़े गए।
अधिकारी ने आगे बताया कि कंटेनर ट्रक के मालिक आरोपित कोलिंचिनाथ राजेंद्र वनियार (37), रंजीत कुमार गणेशन (36) के अलावा मामले से जुड़े अन्य लोगों पर भारतीय दंड संहिता, पशु क्रूरता अधिनियम और महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि इस साल सितंबर में इस तरह की दो घटनाएँ सामने आई थीं। पहली घटना 6 सितंबर को दर्ज की गई थी, जिसमें मुंबई के एक एनजीओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लगभग 100 टन अवैध बीफ और भैंस का मांस जब्त किया था। इसी महीने की 27 तारीख को दूसरा मामला सामने आया था। महाराष्ट्र के कलवा में 8,000 किलोग्राम गोमांस जब्त किया गया था। मामले में रईस अहमद सलाम कुरैशी और अब्दुल अहमद नसीम खान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।