एक तरफ जहाँ पूरा देश तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर हादसे के कारण शोक में डूबा हुआ था, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ कट्टरपंथी तत्व ऐसे भी थे जो इस दुर्घटना में CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैनिकों की मौत का जश्न मना रहे थे। ये इस दुखद खबर पर ‘HaHa’ का रिएक्शन देकर देश के सैनिकों के बलिदान का अपमान कर रहे थे। अब कर्नाटक और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की घोषणा की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्विटर पर लिखा, “जिस त्रासिक चॉपर क्रैश में हमने CDS जनरल बिपिन रावत को खो दिया, उसे लेकर आपत्तिजनक ट्वीट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे। मैं ऐसे सभी संदेशों की कड़ी निंदा करता हूँ। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कानूनी कार्रवाई करें। ऐसे लोगों पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि ये बिलकुल भी माफ़ी के योग्य नहीं है।”
They should be booked immediately as this is absolutely unpardonable.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) December 10, 2021
इसी तरह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी सदैव उत्तराखंड का स्वाभिमान रहेंगे। यदि किसी शरारती तत्व ने, कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हमारी सरकार द्वारा उसके ख़िलाफ़ विधिसम्मत कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।” बता दें कि CDS जनरल बिपिन रावत मूल रूप से पौरी गढ़वाल के रहने वाले थे, जो उत्तराखंड में पड़ता है।
यदि किसी शरारती तत्व ने, कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हमारी सरकार द्वारा उसके ख़िलाफ़ विधिसम्मत कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 10, 2021
बता दें कि
फेसबुक पर ANI की खबर पर भी कई लोगों ने ऐसा ही रिएक्शन देकर जश्न मनाया। ANI ने हैलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद धू-धू कर जलते उसके पार्ट-पुर्जों की तस्वीरें शेयर की थी और बताया था कि कैसे लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं। दर्जनों लोगों ने यहाँ भी ‘हाहा’ का रिएक्शन दिया था। कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस खबर के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आशा जताई कि हैलीकॉप्टर में सवार जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित बाकी सभी लोग सुरक्षित होंगे। हालाँकि, इस पोस्ट पर भी ‘हाहा’ का रिएक्शन देने वाले बड़ी संख्या में पहुँच चुके थे।