उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या पहुँचकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज (31 दिसंबर 2021) विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर जनता को संबोधित करना शुरू किया।
राम मंदिर को बनाने के लिए कितने साल संघर्ष हुआ इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कॉन्ग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए। आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी। राम सेवकों पर डंडे बरसाए थे, रामसेवकों को मारकर सरयूं नदी में बहा दिया गया था।”
शाह ने पूछा, “राम लला को इतने साल टेंट में क्यों रहना पड़ा? किसने कार सेवकों पर गोलियाँ चलाईं? किसान राम मंदिर बनने से रोका। हमें ये सब याद रखना है। कोई भी राम मंदिर निर्माण को अब नहीं रोक सकता।”
वह बोले, “जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें और आज मैं देख कर आया हूँ कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है। भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा।”
HM Shri @AmitShah addresses a public meeting in Ayodhya, Uttar Pradesh. https://t.co/lU2OoFFbxm
— BJP (@BJP4India) December 31, 2021
भाजपा और सपा के बीच फर्क बताते हुए अमित शाह ने कहा, सपा के शासन में तीन ‘P’ हुआ करते थे: 1- परिवारवाद, 2- पक्षपात, 3- पलायन। जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन ‘V’ के आधार पर चलती है: 1- विकास, 2- व्यापार, 3- सांस्कृतिक विरासत।
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ये बुआ बबुआ और कॉन्ग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती। सपा के शासन में यहाँ पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था। हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था। योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है।”
अयोध्या के बाद संतकबीर नगर में जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश में जब भी आता हूँ तो बहुत ही भावुक और रोमांचित हो जाता हूँ। 2014 में मैं भाजपा का प्रभारी था, 2017 और 2019 में पार्टी का अध्यक्ष था। इन तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भोले शंकर की तरह कृपा की है।”
HM Shri @AmitShah addresses a public meeting in Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh. https://t.co/DtfLZRHZiN
— BJP (@BJP4India) December 31, 2021
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाए गए कार्यों पर अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने गोरखपुर में खाद का कारखाना लगाया, बायोफ्यूल प्लांट लगाया और अभी कुछ ही दिन पहले काशी में औरंगजेब के समय से जो बाबा विश्वनाथ का दरबार सूना पड़ा था, बाबा विश्वनाथ के दरबार का पुनरोद्धार करने का काम पीएम मोदी ने किया है।”
सपा पर तंज कसते हुए वह बोले, “ये समाजवादी पार्टी के लोग जिन्होंने कारसेवकों पर डंडे बरसाए, गोलियाँ चलवाईं, ये लोग ताना मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएँगे, तिथि नहीं बताएँगे। अरे अखिलेश बाबू दम हो तो मंदिर निर्माण रोक लो। प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निमार्ण का शिलान्यास कर दिया है।”
आगामी चुनावों को लेकर शाह ने कहा, “पूरे पूर्वांचल का दौरा किया सब जगह ऐसी ही भीड़ दिखाई देती है और ये बताता है कि 2022 में होने वाले चुनाव में 300 पार होने वाला है।” उन्होंने कहा कि मोदी दोबारा पीएम बने ये यूपी की 22 करोड़ जनता का आशीर्वाद है।
पूरे पूर्वांचल का दौरा किया सब जगह ऐसी ही भीड़ दिखाई देती है और ये बताता है कि 2022 में होने वाले चुनाव में 300 पार होने वाला है: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/Y6eYGFuJyS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021