असम पुलिस ने 23 जून 2019 को, 12 वर्षीय बच्ची के अपहरण के 11 दिनों के बाद महाराष्ट्र में नासिक के एक होटल से उसे सुरक्षित बचा लिया। बच्ची असम के होजई ज़िले की रहने वाली है।
असम के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की और अपहरणकर्ता का पता लगाने और लड़की को सुरक्षित बचाने के लिए पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए उनकी सराहना की।
A young girl Geeta (name changed) kidnapped on June 12 from Jamunamukh, District – Hojai by one Md Jabed Ahmed has been traced to, and rescued from a hotel in Nashik in #Maharashtra.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 23, 2019
I thank @assampolice for this good work. pic.twitter.com/d6TMuEKz6e
ख़बर के मुताबिक़, 12 जून को बलिराम की छोटी बेटी गीता (बदला हुआ नाम) का अपहरण होजई के जमुनामुख से जाबेद अहमद ने कर लिया था। काफ़ी खोजबीन के बाद असम पुलिस ने लड़की को नासिक के एक होटल से सुरक्षित बचा लिया।
दरअसल, 12 जून, 2019 को गीता अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार द्वारा एक FIR दर्ज कराई गई। पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिक़ायत के आधार पर, पुलिस ने अपनी जाँच प्रक्रिया तेज़ कर दी और आख़िरकार महाराष्ट्र के नासिक में बच्ची का पता लगा लिया और उसे बचा लिया। उसी गाँव के रहने वाले एम डी जाबेद अहमद पर बच्ची को अगवा करने और उसे महाराष्ट्र ले जाने का आरोप है।