झारखंड के हजारीबाग में रुपेश पांडेय (Rupesh Pandey) के घरवालों से मिलने जा रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को राँची एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि उनके राँची एयरपोर्ट पहुँचने पर कई बीजेपी समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेरा था जिसके बाद राँची पुलिस आई और उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। राँची एयरपोर्ट पर पुलिस के रवैये को लेकर कपिल मिश्रा सुबह से अपने फॉलोवर्स को अपडेट दे रहे थे और अब उनके हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थक हेमंत सरकार से सवाल कर रहे हैं।
रांची एयरपोर्ट पर मुझे पुलिस द्वारा रोका गया है, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पे रोक लगाई जा रही है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 16, 2022
ये कौन सा कानून है?
रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने से रोक क्यों?
कैसा डर ? #JusticeForRupeshPandey
उन्होंने सुबह 8:29 पर ट्वीट करके बताया कि वह आज रुपेश की परिजनों से मिलने राँची एयरपोर्ट उतरे, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया। उन्होंने लिखा, “राँची एयरपोर्ट पर मुझे पुलिस द्वारा रोका गया है, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पे रोक लगाई जा रही है। ये कौन सा कानून है?” वह पूछते हैं, “रुपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने से रोक क्यों? कैसा डर?”
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 16, 2022
एक शोक संतप्त परिवार के दरवाजे पर जाने से क्यों रोका जा रहा हैं ?
रूपेश पांडेय अगर तबरेज अंसारी होते तब भी किसी को नहीं जाने देते क्या?
हजारीबाग जाना तो दूर, एयरपोर्ट से निकलने से भी रोकना? ये कैसा भय
मुझे नहीं हत्यारों, अपराधियों को रोकिए
देख सकते हैं कि इस ट्वीट के दस मिनट बाद एक और ट्वीट आया है। इस ट्वीट में उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया। उन्होंने पूछा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, एक शोक संतप्त परिवार के दरवाजे पर जाने से क्यों रोका जा रहा हैं? रुपेश पांडेय अगर तबरेज अंसारी होते तब भी किसी को नहीं जाने देते क्या? हजारीबाग जाना तो दूर, एयरपोर्ट से निकलने से भी रोकना? ये कैसा भय? मुझे नहीं हत्यारों, अपराधियों को रोकिए।
झारखंड पुलिस द्वारा मुझे रांची एयरपोर्ट आए बाहर नही निकलने दिया जा रहा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 16, 2022
मेरी बात स्पष्ट है
1. रूपेश पांडेय जी के शोक संतप्त परिवार से मिलने आया हूँ
2. पुलिस के वाहन में चंद लोगों के साथ रूपेश जी के घर जाने को तैयार हूँ
3. मुझे रोकना झारखंड सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है
करीब 9:20 पर भी कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया। जिससे पता चला कि उन्हें तब तक बाहर नहीं आने दिया गया था। अपने ट्वीट में उन्होंने अपनी बात स्पष्ट बताई। उन्होंने लिखा कि वो सिर्फ रुपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलन आए हैं और पुलिस के वाहन में चंद लोगों के साथ भी उनके घर जाने को तैयार हैं। लेकिन इस तरह एयरपोर्ट पर रोका जाना झारखंड की सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करते हैं।
रूपेश पांडेय जी की माता जी से वीडियो कॉल पर बात हुई अभी, रांची एयरपोर्ट से मुझे निकलने तक पर रोक है पुलिस द्वारा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 16, 2022
माता जी का कहना है कि हत्यारों को फांसी से कम कुछ मंजूर नहीं
मैंने उन्हें बताया कि पूरा देश उनके साथ हैं मन बहुत भावुक
देखिए पूरा वीडियो :https://t.co/2JEs737Vru
बता दें कि कपिल मिश्रा के राँची पहुँचने के बाद उनकी एक वीडियो भी सामने आई है। इसमें पुलिस ने उन्हें घेरा है और उनके साथ-साथ चल रही है। इसी के साथ उन्होंने कुछ देर पहले जानकारी दी है कि पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण उनकी रुपेश की माँ से वीडियो कॉल पर बात हुई है। माँ ने हत्यारों को फाँसी दिलाने की माँग की है।
Bjp नेता @KapilMishra_IND झारखंड पुलिस के साथ रांची एयरपोर्ट में @BJP4Jharkhand #RupeshPandey #झारखंड pic.twitter.com/A2xTS5v8V8
— Komal Behl (@KomalBehl4) February 16, 2022
रुपेश पांडे हत्याकांड
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने 15 फरवरी को अपने ट्वीट में बताया था कि वो हजारीबाग रुपेश पांडे की माता-पिता से मिलने जा रहे हैं। वह रुपेश के साथ हुई घटना के बाद परिवार को समर्थन देने के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे। रुपेश की हत्या मुस्लिम भीड़ द्वारा हजारीबाग में 5 फरवरी को सरस्वती पूजन के समय हुई थी। इससे पहले रुपेश के भाई भी कुछ साल पहले सांप काट लेने के कारण परिवार को छोड़ गए थे। अब रुपेश की हत्या से परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूटा है। पुलिस ने इस केस में कई लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच कई जगह रुपेश के परिवार के लिए फँड इकट्ठा किया जा रहा है।