Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'अरे भई पढ़ तो लेते... इतने गधे भरे पड़े हैं इस पार्टी में': समाजवादी...

‘अरे भई पढ़ तो लेते… इतने गधे भरे पड़े हैं इस पार्टी में’: समाजवादी पार्टी की हरकतों से ट्रोल हुए अखिलेश यादव, ट्वीट पर लोगों ने घेरा

ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव की हाथ हिलाती हुई तस्वीर को देखकर समाजवादी पार्टी इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने फोटो में लिखे कैप्शन को पढ़ना भी मुनासिब नहीं समझा।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शुक्रवार (25 फरवरी 2022) को ट्विटर पर एक बैनर के साथ एक पोस्ट अपलोड किया। जिसमें लिखा था: ‘राइड विद द टाइड’ (Ride With The Tide)। दिलचस्प बात यह है कि तस्वीर में वर्तमान चुनाव में पार्टी की स्थिति की आलोचनात्मक टिप्पणियाँ की गई है।

समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया ट्वीट

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश…” पोस्ट को दोपहर 01:44 बजे शेयर किया गया था। इसमें एक फोटो भी है, जिसका टाइटल ‘राइड विद द टाइड’ है। नारे के तहत कुछ पंक्तियाँ ऐसी हैं जो समाजवादी पार्टी के लिए ही आलोचनात्मक हैं।

Image
पोस्टर में लिखा मैसेज

नारे के नीचे संदेश में लिखा है, “अखिलेश यादव ने छोटे, जाति-आधारित दलों के साथ एक मजबूत गठबंधन बनाया है। उनका काम समाजवादी पार्टी को वापस सत्ता में लाने का है, हालाँकि, उनके सहयोगियों के ढुलमुल रवैए और अपनी ही पार्टी के नेताओं के बीच असंतोष के कारण यह चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने समाजवादी पार्टी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। देबोज्योति दासगुप्ता (@tisDev) नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अरे भाई पढ़ तो लेते, क्या लिखा है।”

Kaajikatla (@kaajukatla) नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “डिलीट किया तो अखिलेश टोंटीचोर।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतने गधे भरे पड़े हैं इस पार्टी में।”

प्रज्जवल मिश्रा ने लिखा, “ये जो ट्विटर इस्तेमाल कर रहा आपका, कम से कम पढ़े लिखे को इस्तेमाल करने को देते।”

एक अन्य यूजर ने भी चुटकी लेते हुए लिखा, “और ये लोग छात्रों को रोजगार देंगे। अरे भई पढ़ तो लेते क्या लिखा है।”

ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव की हाथ हिलाती हुई तस्वीर को देखकर समाजवादी पार्टी इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने फोटो में लिखे कैप्शन को पढ़ना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने मान लिया कि इसमें लिखा है कि अखिलेश यादव चुनाव में जीत कर सत्ता में आ रहे हैं। उन्होंने बिना पढ़े ही उसे ट्वीट कर दिया। जिसके लिए अब अखिलेश यादव को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में राज्य विधानसभा चुनाव जारी हैं और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दौर के मतदान के लिए प्रचार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने कई छोटी जाति-आधारित पार्टियों और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -