Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यगुजराती फिल्म 'प्रेम प्रकरण' ने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए खुद खाली किए थिएटर,...

गुजराती फिल्म ‘प्रेम प्रकरण’ ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए खुद खाली किए थिएटर, कहा- राष्ट्र पहले है, हम बाद में आएँगे

गुजराती फिल्म 'प्रेम प्रकरण' के निर्माता ने राष्ट्र को प्रथम बताते हुए फैसला लिया कि वे द कश्मीर फाइल्स के अधिक शो हो पाएँ, इसके लिए अपनी फिल्म को थिएटर से हटवाते हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ को गुजरात में ज्यादा से ज्यादा देखा जाए इसके लिए गुजराती फिल्म ‘प्रेम प्रकरण’ के प्रोड्यूसरों ने अपनी फिल्म को सिनेमा घरों से हटवाने का निर्णय लिया है। ये फिल्म 15 मार्च को ही रिलीज हुई है फिर भी इसके प्रोड्यूसरों ने इसे पर्दे से हटवा दिया।

इस गुजराती फिल्म की डिस्ट्रिब्यूटर वंदना शाह ने अपने बयान में कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म अच्छा कर रही है। इसके (प्रेम प्रकरण के) प्रोड्यूसर चाहते हैं कि इसके (द कश्मीर फाइल्स) अधिक से अधिक शो हों। वह कहती हैं, “हम प्रेम प्रकरण फिल्म के साथ थोड़े दिनों बाद सिनेमा में आएँगे।”

फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर चंद्रेश भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा, “राष्ट्र पहले है। द कश्मीर फाइल्स के लिए रास्ता बनाइए ताकि आप सिनेमा के जादू का आनंद उठा पाएँ। हम आपको जल्द ही थिएटर में फिर मिलेंगे। अपार प्रेम के लिए हमारे दर्शकों का आभार। हम बहुत जल्द सिनेमाघरों में वापसी करेंगे। वंदे मातरम।”

ई-टाइम्स में आए फिल्म निर्माता के बयान के मुताबिक बतौर भारतीय वे द कश्मीर फाइल्स को फिल्म से ज्यादा मानते हैं। वह कहते हैं, “भले ही मेरी फिल्म गुजराती है लेकिन सिनेमाघरों से इसे वापस लेना एक तरीका है कि हम द कश्मीर फाइल्स के अधिक से अधिक शो के लिए रास्ता बना सकें। मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। लेकिन हम सिनेमा पर कुछ समय बाद आएँगे।”

गुजराती फिल्म निर्माता की ये दरियादिली देखने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने उनका आभार जताया और गुजराती में ट्वीट करके कहा कि वो प्रेम प्रकरण की पूरी टीम के आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूँ कि प्रेम प्रकरण को भी कामयाबी मिले। बहुत धन्यवाद।”

वहीं द कश्मीर फाइल्स के लीड एक्टर ने भी अपना बयान साझा किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास तो शब्द ही नहीं है कि मैं चंद्रेश भट्ट का किस तरह से धन्यवाद दूँ। मैं हर समर्थन के लिए आभारी हूँ जो उन्होंने हमारी फिल्म को दिया। द कश्मीर फाइल्स अब लोगों की फिल्म है और इसे दिल के नजदीक रखने के लिए बहुत धन्यवाद। मेरी शुभकामाएँ हैं कि प्रेम प्रकरण को भी खूब सफलता मिले। शुक्रिया।”

द कश्मीर फाइल्स

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में घाटी में जो कुछ भी कश्मीर पंडितों पर घटा, उस पर आधारित फिल्म है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं जिनका धन्यवाद विदेशों तक में किया जा रहा है कि वो सच को पर्दे पर लाए। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हिंदुओं के दुख को जस का तस दिखाने का प्रयास हुआ है। कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा फिल्म भी बता रहे हैं लेकिन उनसे ज्यादा लोग इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -