उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान बुलडोजर की खूब चर्चा हुई थी। इसकी वजह योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों, माफियाओं की अवैध संपत्ति पर हुई कार्रवाई रही। अब मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘बुलडोजर मामा’ बताया जा रहा है।
राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के आवास के बाहर होर्डिंग लगाकर सीएम शिवराज के नए अवतार को दर्शाया गया है। इस पर लिखा है, “बहन बेटी की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुँचेगा उसके द्वार… बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।”
MP | The intention of Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan is clear. He won’t tolerate any criminal activities in the state and wants to provide full security to the women in MP. ‘Mama’ (Shivraj Singh Chouhan) will run bulldozer on the criminials: Rameshwar Sharma, BJP leader pic.twitter.com/rLf1copyZD
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 21, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस नई छवि की वजह हालिया मामलों में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई में बुलडोजर का इस्तेमाल होना है। रायसेन में होली के दिन सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाले आरोपितों के घर-दुकानों के उन हिस्सों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था जो अतिक्रमण कर बनाए गए थे। इसी तरह सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपित का अवैध निर्माण धराशायी किया गया। श्योपुर में भी नाबालिग के साथ गैंगरेप के तीन आरोपितों के अवैध निर्माण बुलडोजर के जरिए गिरा दिए थे।
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सीएम योगी के समर्थकों ने बुलडोजर को भाजपा की जीत के प्रतीक के तौर पर पेश किया था। योगी को उनके समर्थक ‘बुलडोजर बाबा’ भी कहते हैं। अब यह मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की भी पहचान बनती दिख रही है।