विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए कल (23 मार्च 2022) भारत ने ऐतिहासिक मुकाम पाया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि 23 मार्च को भारत ने 400 बिलियन डॉलर यानी कि 30 लाख करोड़ रुपए के प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बना लिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस नई सफलता के पीछे पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी प्रतिबद्धता को वजह बताया। साथ ही ये जानकारी भी दी कि कैसे पीएम मोदी ने हर प्रोग्रेस में नजर बनाई हुई थी और हितधारकों के साथ विभिन्न स्तरों पर जुड़े थे।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से पहले उन्होंने कभी भी किसी पीएम को एक्सपोर्ट बिजनेस पर इतना फोकस करते हुए नहीं देखा था। लेकिन पीएम मोदी ने इसे चुनौती की तरह लिया। उन्होंने इस इंडस्ट्री में और हितधारकों में जोश भरा। वह कहते हैं कि कई लोगों को लगा होगा कि इस मुकाम को पाना असंभव था। लेकिन पीएम इससे निजी स्तर पर जुड़े और लगातार मार्गदर्शन करते रहे।
The effort was driven by the inspirational leadership of PM @NarendraModi ji who took this as a personal commitment.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 23, 2022
PM Modi monitored the progress & engaged with stakeholders at various stages exhibiting a truly bottom-up approach. pic.twitter.com/OZOrmNZvKT
विदेश व्यापार के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने इस संबंध में बताया कि, 2020-21 में 292 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था जिसमें 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2021-22 में 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया गया है, जिनमें नॉन बासमती राइस, गेहूँ, समुद्री उत्पाद, मसाले और चीनी जैसी चीजों ने एक्सपोर्ट ग्रोथ को बढ़ाया है। पिछले साल की तुलना में इंजीनियरिंग के सामान का एक्सपोर्ट लगभग 50% तक बढ़ा है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग सामान सबसे ज़्यादा अमेरिका में निर्यात किए गए। उसके बाद पेट्रोलियम प्रोडक्ट यूएई निर्यात हुए। रत्न और आभूषण सबसे ज्यादा चीन को निर्यात किए गए, बांगलादेश को ऑर्गैनिक और नॉन ऑर्गैनिक केमिकल निर्यात किए गए और ड्रग्स और फार्मासुटिकल्स का निर्यात सबसे ज्यादा नीदरलैंड को किया गया।
Modi Government marks a splendid achievement with India’s exports reaching $400 billion for the first time.
— BJP (@BJP4India) March 23, 2022
India’s exports surged by 37% from $292 billion in the year 2020-21 to $400 billion in the year 2021-22.
The target has been achieved 9 days ahead of schedule. pic.twitter.com/2OAnT34MQP
गौरतलब है कि भारत ने एक्सपोर्ट क्षेत्र में जो नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है उसके लिए एक समय सीमा थी लेकिन भारत ने उस समय से 9 दिन पहले ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। जो आँकड़े मीडिया में बताए जा रहे हैं उसके अनुसार भारत ने प्रति माह 33 बिलियन का निर्यात किया जबकि 1 दिन में 1 बिलियन (7600 करोड़ रुपए) और 1 घंटे में 350 करोड़ रुपए का निर्यात किया। कल इस उपलब्धि की जानकारी पीएम मोदी ने भी दी थी। उन्होंने कहा था, “भारत भारत का बढ़ता हुआ एक्सपोर्ट, हमारी इंडस्ट्री की शक्ति, हमारे MSMEs, हमारी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता, हमारे एग्रीकल्चर सेक्टर के सामर्थ्य का प्रतीक है।”
आज ही भारत ने 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के प्रॉडक्ट्स के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 23, 2022
भारत का बढ़ता हुआ एक्सपोर्ट, हमारी इंडस्ट्री की शक्ति, हमारे MSMEs, हमारी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता, हमारे एग्रीकल्चर सेक्टर के सामर्थ्य का प्रतीक है: PM @narendramodi pic.twitter.com/1l5DRJ2jLt