सऊदी अरब से तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक महिला ने शौहर को धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने तलाक न दिया तो वह नंगी होकर सड़क पर निकल जाएगी। आखिरकार शौहर को घुटने टेकने पड़े और दोनों का तलाक हो गया।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बीवी की धमकी के बाद शौहर के पास उसकी बात मानने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया था। हालाँकि तलाक के बाद भी शौहर शरिया अदालत गया। वहाँ उसने तलाक को अपनी मर्जी के खिलाफ बताते हुए रद्द करने की माँग की। लेकिन शरिया कोर्ट ने शौहर की दलीलों को अनसुना कर दिया। कोर्ट के मुताबिक तलाक के लिए शरिया कानून के तहत सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी थी।
इसी सप्ताह सऊदी अरब में ही एक अन्य केस में एक शौहर ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया था क्योंकि वो निकाह से पहले सिगरेट पीती थी। अपने वकील के माध्यम से पीड़िता ने बताया था कि निकाह के बाद उसने सिगरेट पीना छोड़ दिया था। इसके बाद भी उसके शौहर ने यह कह कर तलाक ले लिया था कि क्या गारंटी ये भविष्य में सिगरेट नहीं पिएगी। इस मामले में कोर्ट ने महिला को पति से पहले लिए गए रुपए लौटाने का भी आदेश दिया था। इसी तरह एक अन्य मामले में सऊदी अरब में शौहर ने निकाह के तीन महीने बाद ही बीवी को तलाक दे दिया था। रिपोर्टों बताया गया था कि एक विवाद के बाद बीवी ने शौहर को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उसने उसे तलाक दे दिया।
सऊदी अरब में बढ़े तलाक के मामले
Family support is one of the top priorities of the #Saudi judiciary when dealing with divorce cases. The alimony fund by Saudi MoJ plays an important role in supporting families financially during divorce to ensure stability. pic.twitter.com/LH9f2o5AqW
— Saudi Ministry of Justice (@MojKsa_EN) March 22, 2022
पिछले कुछ समय में सऊदी अरब में तलाक के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। वहाँ के सांख्यिकी प्राधिकरण द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक सऊदी अरब में हर घंटे तलाक के 7 केस सामने आ रहे हैं। खुद सऊदी सरकार ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है कि पिछले एक दशक में वहाँ तलाक के मामलों में 60 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सऊदी सरकार ने तलाक के मामलों में पीड़िताओं की आर्थिक मदद के लिए के लिए कुछ विशेष कदम भी उठाए हैं।