Sunday, September 15, 2024
Homeदेश-समाजअब एटा में सपा नेता के ईंट-भट्ठे पर चला 'बाबा का बुलडोजर', 33 बीघा...

अब एटा में सपा नेता के ईंट-भट्ठे पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’, 33 बीघा जमीन पर राज्य सरकार ने लिया कब्जा

जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर उप जिला अधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँचकर 4 जेसीबी मशीनें लगाकर ढाँचा तोड़कर उसपर राज्य सरकार का कब्जा ले लिया।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण के बाद से ही बुलडोजर भी दमदार वापसी कर चुका है। दोबारा सरकार बनना तय होते ही बाबा का बुलडोजर भी लगातार एक्टिव मोड पर है। तब से ही बुलडोजर हर दिन किसी ना किसी अवैध निर्माण को जमींदोज कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार (1 अप्रैल, 2022) को एटा में सपा नेताओं और उनके परिजनों के ईंट भट्ठे पर योगी सरकार का बुलडोजर चला।

रिपोर्ट के अनुसार, मामला एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी रोशन गॉँव का है। जहाँ समाजवादी पार्टी के नेता और अलीगंज से सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव के परिजनों पर ग्राम सभा की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर उस पर ईंट-भट्ठा चलाए जाने का मामला चल रहा था। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, करीब 33 बीघा जमीन सपा नेता और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर चढ़ाए जाने का मामला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में जानकारी देते हुए अलीगंज के उप जिला अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 7 जुलाई 2008 को तत्कालीन जिला अधिकारी एटा ने इस जमीन को राज्य सरकार में निहित कर दिया था। जिसके खिलाफ ये लोग राजस्व परिषद लखनऊ में अपील में गए थे। नवंबर 2021 को राजस्व परिषद ने इनके दावे को खारिज कर दिया उंसके बाद आज इस जमीन पर सरकार द्वारा कब्जा लिया जा रहा है।

इस कड़ी में आज इसको खाली कराने की कार्रवाई के तहत योगी सरकार ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। बता दें कि एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर उप जिला अधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँचकर 4 जेसीबी मशीनें लगाकर ढाँचा तोड़कर उसपर राज्य सरकार का कब्जा ले लिया।

समाजवादी पार्टी के नेता और अलीगंज से सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के परिजनों पर कार्रवाई के मौके पर उप जिलाधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अलीगज राज कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष जैथरा सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आस-पास के कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौजूद थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप, तुष्टिकरण उसका लक्ष्य’: PM मोदी ने कुरूक्षेत्र में भरी हुँकार, कहा- नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे, इंदिरा ने...

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में कॉन्ग्रेस और गाँधी परिवार पर जमकर हमला बोला।

‘हिमाचल प्रदेश में हथियार लेकर मुस्लिमों के नरसंहार को निकले हिन्दू’: जानिए उस वीडियो का सच जिसके जरिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बताया जा रहा...

गुलाम अब्दुल कादिर इलाहाबादी ने लिखा, "हिमाचल प्रदेश में शिमला में मस्जिद शहीद करने के लिए हथियार लेकर निकलना एक गंभीर और खतरनाक कदम है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -