Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति'कैमरा-माइक बाहर रख कर आइए': तेज प्रताप की बातें सुन सरपट भागा पत्रकार, पीछा...

‘कैमरा-माइक बाहर रख कर आइए’: तेज प्रताप की बातें सुन सरपट भागा पत्रकार, पीछा करते-करते पहुँच गए माँझी के आवास

उसने तेज प्रताप यादव से पूछा कि क्या वो उससे नाराज हैं? तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया, "नहीं, आप अपना माइक और कैमरा बाहर रख कर आइए।"

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में राजद नेता रामराज यादव ने उन पर नंगा कर के कमरे में बंद कर के पिटाई करने का आरोप लगाया। इसके बाद तेज प्रताप यादव राजद से इस्तीफे का ऐलान कर के सुर्ख़ियों में आ गए। अब उनका इंटरव्यू लेने आए एक पत्रकार को उन्होंने न सिर्फ दौड़ा दिया बल्कि उसका वीडियो भी बनाया। फिर वो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी के घर पहुँचे।

ये वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को दोपहर में शेयर किया था। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे वो पत्रकार का पीछा कर रहे हैं। उनका इंटरव्यू लेने आया पत्रकार एक यूट्यूब चैनल से ताल्लुक रखता है। वो बिहार के पूर्व मंत्री के घर पहुँचा था। उसने तेज प्रताप यादव से पूछा कि क्या वो उससे नाराज हैं? तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया, “नहीं, आप अपना माइक और कैमरा बाहर रख कर आइए।”

इतना सुनते ही उक्त पत्रकार अपनी कार में बैठ कर वहाँ से किसी तरह निकल भागा। इस दौरान भी तेज प्रताप यादव उसके पीछे-पीछे कुछ दूर तक चलते रहे। बाद में उन्होंने दावा किया कि ये वही पत्रकार है, जिसने उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। तेज प्रताप यादव इसके बाद भी लगातार वीडियो बनाते रहे और सीधे ‘हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM)’ के संस्थापक जीतन राम माँझी के यहाँ पहुँचे। उन्होंने दिखाया कि अब उक्त पत्रकार की गाड़ी यहीं पर लगी हुई है।

तेज प्रताप यादव ने इसके बाद दावा किया कि उनके विरुद्ध जीतन राम माँझी के आवास से ही सारी साजिश रची जा रही है। तेज प्रताप यादव ने अब तक राजद से इस्तीफा तो नहीं दिया है, लेकिन अपना आवास छोड़ कर राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित निवास पर शिफ्ट हो गए हैं। तेजस्वी यादव भी अपनी पत्नी के साथ यहीं पर रहते हैं। लालू यादव भी जब दिल्ली से लौटते हैं तो उनका यही ठिकाना होता है। नजरें अब तेज प्रताप यादव के अगले कदम पर है।

हाल ही में रामराज यादव ने आरोप लगाया था, “इफ्तार पार्टी के दिन मुझे पार्टी के द्वारा 3 नंबर पंडाल की जिम्मेदारी दी गई थी। उस दिन करीब 3 जब मैं 10 नंबर पंडाल पर अपने महानगर के पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगा रहा था तो तेज प्रताप यादव मुझे कमरे में लेकर गए। उसके बाद जो सुलूक मेरे साथ किया गया, उससे आज भी मेरा रोया खड़ा हो जाता है…मुझे धमकी दी गई तो आरजेडी छोड़ दो, अन्यथा 10 दिन में तुम्हें गोली मरवा देंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -