महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की तीन मई की डेडलाइन समाप्त हो गई है। इसके बाद से एहतियातन मनसे प्रमुख के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी करने और उनकी पार्टी के कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर आ रही है। इस बीच राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक और महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पिता दिवंगत बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात कहते दिख रहे हैं।
36 सेकेंड का यह वीडियो मराठी में है। इसमें बाल ठाकरे कह रहे हैं, “महाराष्ट्र में जब हमारी सरकार आएगी सड़क पर होने वाली नमाज को बंद किए बिना हम खामोश नहीं बैठेंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्र के विकास के आड़े नहीं आए। लोगों को तकलीफ न हो। यदि हमारे हिंदू धर्म की वजह से ऐसा होगा तो हम उस पर भी गौर करेंगे। लेकिन यह लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे जरूर आएँगे।”
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 4, 2022
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के लिए तीन मई तक का समय दिया था। डेडलाइन समाप्त होने से पहले उन्होंने मंगलवार (3 मई 2022) को एक बयान जारी कर हिंदुओं से अपील की थी कि अजान की आवाज सुनाई पड़ने पर वे दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएँ। उन्होंने हिंदुओं से यह आह्वान ऐसे वक्त में किया था जब औरंगाबाद में केस दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर अटकलें लग रही हैं।
बयान में राज ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा था, “रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत नहीं मिलेगी। हर धर्म के लोगों को उनके त्योहार पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत मिलेगी, लेकिन 365 दिन लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत हर रोज लेनी पड़ती है।”
राज ठाकरे ने पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अल्टीमेटम दिया था, “3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटा लिए जाएँ। अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह इससे अपने हिसाब से निपटेंगे और जैसे को तैसा जवाब देते हुए मस्जिदों के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।” इसके बाद रविवार (1 मई, 2022) को औरंगाबाद की रैली में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को एक बार फिर अल्टीमेटम देते हुए कहा था, “कल दो मई है, 3 मई को ईद है, इसके बाद 4 मई को हम नहीं सुनेंगे। जहाँ-जहाँ लाउडस्पीकर्स लगे हुए हैं, वहाँ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।”
बता दें कि औरंगाबाद रैली में राज ठाकरे द्वारा दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के बाद उन पर और उनकी सार्वजनिक रैली के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मनसे नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर सहित कम से कम 100 लोगों को नोटिस जारी किया था।