देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में 13 मई 2022 (शुक्रवार) को लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसी के साथ बिल्डिंग में चल रही कम्पनी के 2 मालिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
आग में जले शवों की पहचान के लिए उनके DNA टेस्ट करवाए जाएँगे। आग से झुलसे 12 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बचाव कार्यों के लिए फायर ब्रिगेड के साथ NDRF की टीमों को भी लगाया गया है। वहीं शासन द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की गई है।
जलती बिल्डिंग से ज़िंदगी बचाने के लिए मौत की छलांग कब तक?
— India News (@IndiaNews_itv) May 14, 2022
देखिए, दिल्ली के मुंडका से @Indiajatin की LIVE रिपोर्ट
#Mundka #DelhiFire #IndiaNews #ITV @Rachnabansal1 @shubhra_suman @ananyabedi16 pic.twitter.com/nuAPNBZ5tZ
दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में लगी आग वाली घटना में 25 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी के मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया गया है। बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा आग लगने के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इमारत के पहले फ्लोर पर CCTV कैमरे आदि का कारखाना था। इस घटना में सबसे अधिक मौतें दूसरे तल हुई हैं, जहाँ गोदाम बताया जा रहा है। जबकि तीसरी मंजिल पर प्रयोगशाला थी। फायर ब्रिगेड और NDRF इस बिल्डिंग में किसी और के फँसे होने की संभावना को देखते हुए सर्च अभियान चला रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in the fire in Delhi. The injured would be given Rs. 50,000 : PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 13, 2022
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक हादसे में किसी भी बचावकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिल्डिंग में अधिकतर महिला कर्मचारी काम करती थीं। आग लगने के बाद कई लोगों को शीशा तोड़ कर छत से नीचे कूदते देखा गया।
#Delhi : मुंडका हादसे का ज़िम्मेदार कौन ?
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 14, 2022
कब तक जलती रहेगी ज़िंदगियां ?#Mundka | #MundkaFire | #DelhiFire | #ApnaChannel | pic.twitter.com/aVGz9vEjzr