जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकियों द्वारा हत्या कर दिए गए कश्मीरी हिन्दू राहुल भट्ट की पत्नी मिनाक्षी रैना को सरकारी नौकरी मिल गई है। उन्हें जम्मू के नोवाबाद के गर्वनमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसी के साथ सरकार ने बुधवार (18 मई 2022) को राहुल भट के परिवार को सहायता राशि के तौर पर 5 लाख रुपए का चेक भी सौंपा है। इससे पहले उप राज्यपाल ने इस मदद की घोषणा करते हुए कहा था कि वह राहुल भट की बच्ची की पढ़ाई का खर्च भी वहन करेंगे।
Divisional Commissioner #Jammu Ramesh Kumar on Wednesday gave over an ex-gratia measure of Rs 5 lakh and arrangement letter to the Next of Kin of #RahulBhat . #KashmirLivesMatters#KashmiriPandit #KashmirAgainstTerror pic.twitter.com/MlaPoIlePz
— Heena Dar (@heena_dar) May 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू के डिविशनल कमिश्नर रमेश कुमार और जम्मू पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस मुकेश सिंह बुधवार को राहुल भट के परिवार में गए। वहाँ पर उन्होंने 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक मृतक राहुल भट के पिता को सौंपा। राहुल भट की पत्नी मिनाक्षी को भी नियुक्ति पत्र मिल चुका है। उन्हें रुपए (14,800-47,100) के पे स्केल पर नियुक्ति दी गई है।
गौरतलब है कि 12 मई 2022 को आतंकियों ने बड़गाम जिले में राहुल भट की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वो तहसीलदार कार्यालय में क्लर्क थे। उन्हें विस्थापितों के लिए विशेष पैकेज के तहत नौकरी मिली थी। उनकी हत्या के बाद कश्मीर और देश के तमाम हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। अनंतनाग जिले में ‘थाली बजाओ’ नाम से प्रदर्शन हुआ। हुमहमा चौक पर सड़क जाम कर दी गई। राहुल भट के भाई ने सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
The PROTESTS ARE ON. It’s been a Week.
— JK CHANNEL (@jkchanneltv) May 19, 2022
SheikhPura to Humhama Chowk . Now.
Kashmiri Pandits asking Justice For Rahul Bhat
Proper employment package, a Safe & Dignified Existence in their Home. #KashmiriPandits #protest #rahulbhat #justice #sheikhpura #kashmirvalley #jkchannel pic.twitter.com/q1kaa4Rd8S
अशोक पंडित से शेयर की कश्मीरी हिन्दू लड़की की वीडियो
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने 19 मई को एक लड़की की वीडियो शेयर की है। उन्होंने लड़की को कश्मीर की बताया है। वीडियो में वो लड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर से सभी पंडित कर्मचारियों को जम्मू में तब तक शिफ्ट करने का निवेदन करती सुनाई दे रही है जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते। लड़की ने ये भी कहा कि पहले भी पंडितों को कश्मीर में मारा गया है जो फिर से दोहराया जा रहा है।
An innocent #KashmiriPandit girl living under fear in #Kashmir is making an appeal to our Honable PM @narendramodi ji to transfer all #KashmiriPandits employees back to Jammu till things are Normal. #kashmiripanditsgenocide pic.twitter.com/nfYJf5nXnA
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 19, 2022