राजस्थान के जोधपुर में कल 26 मई 2022 (गुरुवार) को पाकिस्तान के एक शरणार्थी हिन्दू परिवार पर लगभग 300 की भीड़ द्वारा पथराव और हमले का आरोप लगा था। दलित समुदाय के पीड़ित भूरालाल का आरोप था कि उनके परिवार के कई लोगों को चोटें आईं हैं। बताया गया था कि विवाद 2 गाड़ियों के आपस में टकराने से शुरू हुआ जिसके बाद बकरामंडी से निकली भीड़ ने पीड़ित के घर पथराव किया था। पुलिस ने इसे 2 पक्षों का झगड़ा बता कर कार्रवाई की बात कही थी। वहीं पथराव करने वालों पर भी FIR दर्ज कर ली गई है।
https://t.co/IwirXiat8m pic.twitter.com/xGByyxv4xQ
— Meenakshi Sharan (@meenakshisharan) May 26, 2022
घर के सामने दिखे मुस्लिम समुदाय के लोग और पुलिस
पीड़ित परिवार द्वारा भेजे गए वीडियो में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग पीड़ित परिवार के घर के आगे खड़े दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पुलिस भी है। उन सभी में आपस में बहस होती सुनाई दे रही है। एक अन्य वीडियो में पीड़ित परिवार की महिलाओं को घरों के अंदर भागते देखा जा सकता है।
इस घटना को @dcpwestjodhpur ने सड़क दुर्घटना बताया व 2 पक्षों की झड़प करार दिया है
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) May 27, 2022
संभवतः दोनो पक्षों पर कार्रवाई हुई है@INCIndia के चिंतन शिविर का असर यहां दिख रहा @ashokgehlot51 सरकार में
शाबास @PoliceRajasthan
पीड़ित ST समुदाय से@RajCMO @KanoongoPriyank @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/9DRuFwtLWR
लूट लिया हमारी दुकान का सामान
ऑपइंडिया से बीती रात बात करते हुए पीड़ित भूरालाल ने बताया, “हम पर अचानक ही लगभग 300 की भीड़ ने हमला किया। हम सिर्फ 3 भाई थे मौके पर। हम किराने की दुकान चलाते हैं। हमारी मारुति वैन को तोड़ डाला गया और भीड़ ने हमारी दुकान से सामान लूट लिया।”
हम ही पीड़ित, हम पर ही केस
भूरालाल ने आगे बताया, “इस समय मैं और मेरा भाई सज्जन राम दोनों पुलिस कस्टडी में हैं। मेरे सिर को फोड़ दिया गया और मेरे हाथ में फैक्चर हुआ है। मेरे भाई को भी चोटें आई हैं। इसके बाद भी हम दोनों भाईयों को कस्टडी में बिठा लिया गया है। पुलिस ने हम दोनों पर धारा 151 की कार्रवाई की बात कही है। ये हमारे साथ गलत हो रहा है।”
भूरालाल ने ऑपइंडिया को अपनी कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं।
उनकी मदद को कई लोग, हमारी तरफ से कोई नहीं
भूरालाल ने आगे बताया, “दूसरी तरफ से जिन्हें थाने में बिठाया गया है उनके नाम सैफू खान और नजीब खान हैं। उन्हें भी धारा 151 में पाबंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ से लगातार कई लोग आ और जा रहे हैं। अभी भी थाने के बाहर 20-25 लोग मौजूद हैं। लेकिन हम दोनों भाइयों की तरफ से कोई नहीं आया।”
CCTV रिकॉडिंग दिखाने में अधिकारी कर रहे आनाकानी
पीड़ित परिवार के सदस्य भागचंद ने ऑपइंडिया को बताया कि हमारी तरफ से 2 लोगों को और दूसरी तरफ से 3 लोगों को 151 में पाबंद किया गया है जबकि हम पर ही हमला हुआ। बकरामंडी में हाई क्वालिटी के CCTV कैमरे लगे हुए हैं। जब हम पुलिस से उसे दिखाने के लिए बोल रहे हैं तो वो आनाकानी करते हुए दूसरे अधिकारियों पर टाल रहे हैं। हालाँकि हमें पथराव करने वालों पर एक्शन लेने का भरोसा दिलाया गया है। अभी तक किसी की जमानत नहीं हो पाई है। हम पुलिस के फोन का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद हम जमानत के लिए अदालत जाएँगे।
‘पथराव करने वालों पर भी लेंगे एक्शन’ : SHO बोरानाडा
ऑपइंडिया से बात करते हुए SHO बोरानाडा ने बताया, “भील पक्ष से 2 और मुस्लिम पक्ष से 3 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। पथराव की शिकायत पर भी FIR दर्ज कर जाँच की जा रही है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”