उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और इस बीच इससे जुड़े लगातार कई नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पीड़िता की माँ के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखी गई एक चिट्ठी भी सामने आई है। ई-मेल से भेजे गए इस पत्र में रेप पीड़िता की माँ ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत तमाम अधिकारियों से आरोपित विधायक और उनके गुर्गों द्वारा दी जा रही धमकी का जिक्र किया गया था। बीते 12 जुलाई को लिखे गए इस पत्र में पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपितों द्वारा सुलह न करने पर जेल भिजवाने की धमकी का जिक्र किया था।
In a letter dated 12 July 2019, Unnao rape victim wrote to Chief Justice of India (Ranjan Gogoi) to “take action against those who are making threats”.Letter states,”People came to my house & threatened to take back cases,otherwise whole family will be put in jail in fake cases”. pic.twitter.com/wFwlth6dxD
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह भी कहा जा रहा है कि इस चिट्ठी में पीड़िता की माँ ने लिखा था कि 7 जुलाई 2019 को आरोपित शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर, कुन्नू मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर आकर सुलह न करने की स्थिति में उन्हें फर्जी मुकदमे में फँसाकर सभी को जेल भेजने की धमकी भी दी गई थी।
मुख्य न्यायाधीश को भेजे इस पत्र में रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया था कि विधायक के भाई ने उन्हें धमकी दी थी कि उन्होंने जज को खरीदकर विधायक कुलदीप सेंगर की बेल ले ली है। इसके बाद अब वे मुझे सजा दिलवाएँगे। इसके अलावा पूरे परिवार को जेल में डाल देने की भी धमकी दी गई थी। पीड़िता की माँ ने चिट्ठी लिख इस मामले में एक्शन लेने की बात भी कही थी।
कल ही उन्नाव रेप केस की पीड़िता के रायबरेली के गुरबख्शगंज में एक ट्रक के पीड़िता की कार को टक्कर मारने के मामले में उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश जैसी कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। रोड एक्सीडेंट के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
फिलहाल, सेंगर और उनका भाई मनोज पहले से ही जेल में हैं। रेप पीड़िता के चाचा की तहरीर पर कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 506, 120B के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। FIR में कुलदीप सिंह सेंगर, मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल मिश्र, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह और एडवोकेट अवधेश सिंह समेत 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो चुका है।