Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाजइवेंट में आए थे आप के MLA, आम आदमी ने कर दी जलभराव की...

इवेंट में आए थे आप के MLA, आम आदमी ने कर दी जलभराव की कंप्लेन तो ईंट से किया हमला: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

शिकायत के मुताबिक जिस कार्यक्रम में दोनों पीड़ित मौजूद थे, उसी में आरोपित विधायक भी आए थे। वहीं पर दोनों ने विधायक से अपने क्षेत्र में जलभराव की शिकायत की। इस बात से विधायक नाराज हो गए।

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक पर दो लोगों को पीटने और धमकाने का आरोप लगा है। आरोपित अखिलेश त्रिपाठी दिल्ली के मॉडल टाउन से विधायक हैं। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पीड़ितों के मुताबिक उन पर हमला क्षेत्र में जलभराव की समस्या की शिकायत करने के चलते हुआ। घटना बुधवार (6 जुलाई 2022) की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के मामले की जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को घटना के दिन शाम लगभग 4:30 पर कॉल आई। मौके पर PCR पहुँची। पुलिस के पहुँचने पर पता चला कि MLA त्रिपाठी ने मुकेश बाबू और गुड्डू हलवाई नाम के 2 लोगों के साथ मारपीट की है। दोनों को जहांगीरपुरी के BJRM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुड्डू हलवाई के मुतबिक ये घटना तब हुई जब वो अशोक विहार थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में खाने-पीने की सर्विस दे रहे थे।

शिकायत के मुताबिक जिस कार्यक्रम में दोनों पीड़ित मौजूद थे, उसी में आरोपित विधायक भी आए थे। वहीं पर दोनों ने विधायक से अपने क्षेत्र में जलभराव की शिकायत की। इस बात से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही गुड्डू हलवाई पर ईंट से हमला कर दिया। गुड्डू को बचाने दौड़े उसके रिश्तेदार महेश को भी पीटा।

पीड़ितों के वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें कहते सुना गया, “उनके (विधायक) के साथ 3-4 शैडो (बॉडीगार्ड) थे। वो बोल रहे थे कि जो बनता हो कर लेना। वो खींच कर हमें ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि SHO साला मेरा गुलाम है। लालबाग को मैंने खरीद रखा है।”

पुलिस ने बताया कि गुड्डू हलवाई के सिर पर मामूली चोट आई है, जबकि मुकेश बाबू को कोई बाहरी चोट नहीं आई है। विधायक पर IPC की धारा 323/341 के तहत केस दर्ज कर जाँच की जा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। विधायक ने इसे अपने खिलाफ भाजपा की गंदी साजिश बताते हुए शिकायतकर्ता पर सवाल खड़े किए हैं। विधायक के अनुसार पुलिस ने जिसकी शिकायत पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज की है वो नशे में खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -