पैगंबर मुहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा के कथित बयान का समर्थन करने वाले व्यक्तियों को लगातार धमकियाँ दी जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के भीलवाड़ा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में जीजा-साले को सिर तन से जुदा वाली धमकियाँ दी गई हैं। शिकायत के बाद पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोटला गाँव की है। पोटला कस्बे में अपने ननिहाल में रहने वाले आयुष सोनी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर नूपुर शर्मा की तस्वीर लगाई थी, जिसके बाद गाँव के ही रहने वाले पाँच मुस्लिमों ने इसे ‘नबी की शान में गुस्ताखी’ मान लिया। इसके बाद आशिक उर्फ बबरी, शकील शाह, बिलाल मोहम्मद, आरीफ मोहम्मद व मोहम्मद तालिम रंगरेज ने आयुष और उसके जीजा को धमकाना शुरू कर दिया। आयुष के जीजा को धमकी में कहा गया, “नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं, सिर कलम करवाना होगा।”
धमकियाँ मिलने के बाद आयुष के जीजा ने पुलिस में इसकी शिकायत की। इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने पाँचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच इस्लामि धमकियों के विरोध में हिन्दू संगठन के आह्वान पर लोगों ने पोटला गाँव में बंद रखा। हालात को देखते हुए गाँव में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं ग्रामीणों ने गंगापुर उपखंड के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने के आरोप में कन्हैयालाल दर्जी की हत्या कर दी गई थी। इसी तरह से महाराष्ट्र के अमरावती में भी उमेश कोल्हे नाम के हिन्दू की भी हत्या की गई थी। यहीं नहीं देशभर में जहाँ भी लोग नूपुर शर्मा का समर्थन करते हैं वहाँ उन्हें हत्या की धमकियाँ दी जाती हैं।