झारखंड पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनों को गाड़ी कुचलकर मारने के मामले में राँची पुलिस ने बयान जारी किया है। राँची के एसएसपी किशोर कौसल ने कहा है कि जिस वक्त गाड़ी ने संध्या टोपनों को टक्कर मारी थी। उस दौरान उसमें निगार खान नाम का एक अन्य आरोपित भी सवार था। उसी ने सरकार काम में बाधा डालने की कोशिश की थी।
One more person was present inside the vehicle, for whom a continuous search is on. Efforts will be to complete the investigation quickly & get the guilty punished with a speedy trial. Accused, namely Nigaar Khan tried to breach govt works as well: Ranchi SSP Kishore Kaushal pic.twitter.com/vwoDrB4EID
— ANI (@ANI) July 20, 2022
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राँची एसएसपी ने कहा, “तुदुपना ओपी क्षेत्र से सूचना मिली थी कि गुमला से आ रही एक संदिग्ध गाड़ी राँची में घुसने वाली है। इसके बाद इलाके की सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो के नेतृत्व में पुलिस को चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान संदिग्ध गाड़ी ने महिला उप-निरीक्षक को कुचल दिया। दरअसल, जैसे ही गाड़ी वहाँ पहुँची तो एसआई टोपनो ने उसे रोकने की कोशिश की। हालाँकि, ड्रायवर गाड़ी रोकने की जगह उनपर चढ़ाकर आगे निकल गया। गंभीर रूप से घायल हालत में तत्काल उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, ड्रायवर को गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज कर दिया गया है।
एसएसपी कौशल ने कहा कि गाड़ी के अंदर एक और व्यक्ति मौजूद था, जिसकी तलाश जारी है। कोशिश होगी कि जल्द से जल्द जाँच पूरी कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए। आरोपी निगार खान ने भी सरकारी कामों में सेंध लगाने की कोशिश की है।
इस बीच मृतक एसआई संध्या टोपनो के मामा निमेश तिर्की ने संध्या को शहीद का दर्जा देने और मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्होंने बताया कि अक्सर फोन पर बातचीत के दौरान उनकी भांजी काम के बोझ को लेकर बातें करती थी और बताती थीं कि बहुत दबाव में हूँ।
कब हुई ये घटना
गौरतलब है कि ये वारदात आज (20 जुलाई, 2022) तड़के 3 बजे के करीब की है। तुदुपना में पुलिस विभाग एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी के तहत एसआई संध्या टोपने को ड्यूटी पर लगाया गया था। संध्या टोपनो 2018 बैच की अधिकारी थीं। इससे पहले मंगलवार को हरियाणा के नूँह में पत्थर से भरे डंपर से डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को कुचले जाने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने इस केस में इकरार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
Gujarat| A fatal attack on a police constable has come to light in Borsad; a suspicious truck from Rajasthan mowed policeman Kiran Raj at 1am, as he was trying to stop it. Truck driver fled away. Policeman died during treatment. Driver identified; probe underway: Anand DSP Ajit R pic.twitter.com/ym59OxltPp
— ANI (@ANI) July 20, 2022
ठीक इसी तरह की एक अन्य घटना गुजरात में भी घटी है। डीएसपी अजीत राय ने कहा कि बोरसाड में राजस्थान से आ रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिस कॉन्स्टेबल किरण पर ट्रक चढ़ा दिया गया। इस हमले में घायल गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ट्रक चालकर फरार हो गया।